बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जनता ने मेरे ऊपर जीत की मुहर लगा दी है', मोतिहारी पहुंचे पूर्वी चंपारण से VIP उम्मीदवार डॉ राजेश का दावा - East Champaran Lok Sabha seat - EAST CHAMPARAN LOK SABHA SEAT

VIP Candidate Dr. Rajesh Kumar: महागठबंधन की तरफ से वीआईपी के घोषित प्रत्याशी डॉ. राजेश कुमार टिकट मिलने के बाद शनिवार को मोतिहारी पहुंचे. जिला के सीमा में पहुंचने के साथ ही वीआईपी प्रत्याशी का स्वागत में जगह जगह पर किया गया.

'जनता ने मेरे ऊपर जीत का मुहर लगा दिया है', पूर्वी चंपारण से VIP उम्मीदवार डॉ राजेश का मोतिहारी में स्वागत
'जनता ने मेरे ऊपर जीत का मुहर लगा दिया है', पूर्वी चंपारण से VIP उम्मीदवार डॉ राजेश का मोतिहारी में स्वागत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 20, 2024, 3:03 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 3:42 PM IST

देखें वीडियो

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के तरफ से वीआईपी के घोषित प्रत्याशी डॉ. राजेश कुमार टिकट मिलने के बाद शनिवार को मोतिहारी पहुंचे. जिला के सीमा में पहुंचने के साथ ही वीआईपी प्रत्याशी डॉ. राजेश कुमार का जगह-जगह स्वागत किया गया. इस दौरान महागठबंधन के कई नेता भी उनके साथ मौजूद रहे.

'जनता ने मुझपर लगाया जीत का मुहर'- राजेश कुमार:समर्थकों और महागठबंधन नेताओं के उत्साह को देख पूर्वी चंपारण से वीआईपी प्रत्याशी डॉ. राजेश कुमार भी काफी खुश दिखाई दे रहे थी. सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ अपने जिला में पहुंचे वीआईपी प्रत्याशी ने कहा कि वह महागठबंधन के उम्मीदवार हैं और जनता ने मेरे ऊपर जीत का मुहर लगा दिया है.

पूर्वी चंपारण से VIP उम्मीदवार डॉ राजेश

"चंपारण के लोगों के पुकार पर मुझे प्रत्याशी बनाया गया है. चंपारण की लोगों की मांग डॉ. राजेश हैं. चंपारण के लोग ही किसी को हीरो बनाते हैं और जीरो बनाते हैं. लोगों ने उनको 25 साल से देख लिया है. जनता ने उनको नकार दिया है और डॉ. राजेश पर मुहर लगा दी है."- डॉ. राजेश कुमार, वीआईपी प्रत्याशी, पूर्वी चंपारण

टिकट मिलने में हुई देरी पर राजेश कुमार :टिकट देने में हुई देरी पर डॉ. राजेश ने कहा कि तरह तरह के उम्मीदवार थे, जिससे नेता दिग्भ्रमित हो रहे थे.अन्ततः चंपारण के लोगों के पुकार पर डॉ. राजेश को उम्मीदवार बनाया गया है. मैं महागठबंधन और वीआईपी का उम्मीदवार हूं.सभी एक ही पार्टी है.वीआईपी को मिले नए सिम्बल से कोई परेशानी नहीं होगी. सबके मुखिया लालू यादव,तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी हैं. टिकट को लेकर कोई दबाब की बात नहीं है. सबका आशिर्वाद मुझे मिला है.

पूर्वी चंपारण से VIP उम्मीदवार डॉ राजेश

शुक्रवार को नाम की हुई घोषणा: दरअसल, विकासशील इंसान पार्टी ने शुक्रवार की शाम में डॉ. राजेश कुमार को पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा की.उसके बाद डॉ राजेश को वीआईपी की सदस्ता दिलाई गई और उन्हें पार्टी का सिंबल दिया गया. सिंबल लेकर आज सुबह डॉ. राजेश पटना से चले. जिला में प्रवेश करने के साथ ही महागबंधन के नेताओं ने जगह-जगह उनका स्वागत किया.

रिकॉर्ड मतों से जीत का दावा:मेहसी के मंगराही बाजार से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ उनके साथ जुड़ती गई. वहीं जीवधारा चौक पर राजद नेता मनोज गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. मनोज गुप्ता ने कहा कि इस बार महागबंधन प्रत्याशी डॉ. राजेश की रिकॉर्ड मतों से जीत होगी.

कौन हैं डॉ. राजेश कुमार: बता दें कि डॉ. राजेश कुमार केसरिया के पुरैना गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 2015 के चुनाव में राजद के टिकट पर केसरिया विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी. वर्ष 2020 के चुनाव में राजद ने उनको टिकट नहीं दिया तो वह निर्दलीय केसरिया के चुनावी मैदान में उतर गए और वह तीसरे नंबर पर रहे. केसरिया से निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण डॉ.राजेश को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. फिर 3 दिसंबर 2021 को प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने डॉ. राजेश को पुनः राजद में ज्वाइन कराया. उसके बाद से वह राजद में बने रहे.

राजद नेता को वीआईपी सदस्यता: इधर पूर्वी चंपारण सीट वीआईपी के हिस्सा में आ जाने के कारण कई लोग टिकट के लिए पटना में डेरा जमाये हुए थे, लेकिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सलाह पर मुकेश सहनी ने डॉ.राजेश कुमार को पूर्वी चंपारण से वीआईपी का उम्मीदवार बनाया.उसके बाद डॉ. राजेश को वीआईपी की सदस्यता दिलाई गई.

इसे भी पढ़ें-

मांझियों का गढ़ रहा है गया, इस बार RJD ने सर्वजीत को मैदान में उतारा, क्या जीतन राम की नैया होगी पार? जानें पूरा समीकरण - Lok Sabha Election 2024

मुजफ्फरपुर से BJP का नए चेहरे पर दांव, महागठबंधन के कैंडिडेट का अभी तक नहीं हुआ एलान, जानें पूरा समीकरण - lok sabha election 2024

जमुई के लोगों को सता रहा पैराशूट उम्मीदवारों का डर? जानें क्या कहता है जमुई लोकसभा का समीकरण? - Lok Sabha Election 2024

गोपालगंज में JDU ने मौजूदा सांसद पर जताया भरोसा, महागठबंधन कैंडिडेट पर सस्पेंस बरकरार, जानिए समीकरण - gopalganj lok sabha seat

बीजेपी के फायर ब्रांड गिरिराज सिंह फिर मारेंगे मैदान या अवधेश लौटाएंगे कम्युनिस्टों की पहचान, जानिए क्या कहता है बेगूसराय - begusarai lok sabha seat

Sheohar Lok Sabha Seat पर 2009 से एक ही पार्टी का कब्जा, इस बार बदलाव की मूड में जनता, जानें समीकरण - Lok Sabha Election 2024

अभेद्य किले बेतिया से चौका मारने की तैयारी में बीजेपी, क्या सेंध लगा पाएगा INDI गठबंधन.. जानिये पूरा समीकरण - bettiah lok sabha seat

Araria Lok Sabha Seat पर फिर से BJP करेगी कब्जा या RJD को जनता देगी मौका? जानें समीकरण - Araria Lok Sabha Seat

वाल्मीकि नगर सीट पर कांटे का मुकाबला, हैट्रिक की तैयारी में NDA, महागठबंधन का दावा भी मजबूत, जानें पूरा समीकरण

ऐसी हॉट सीट जिसपर नहीं टिक पाई RJD, खुद लालू भी यहां से हारे, जानें लोकसभा क्षेत्र का समीकरण?

क्या औरंगाबाद से जीत का चौका लगा पाएंगे सुशील कुमार सिंह? इस बार कौन होगा महागठबंधन का उम्मीदवार जानिए पूरा समीकरण

Ujiarpur Lok Sabha Seat पर किसका रहा है कब्जा, कैसे रहे समीकरण, जानें सियासी इतिहास

Samastipur Lok Sabha Seat पर किसका रहा है कब्जा, कैसे रहे समीकरण, जानें सियासी इतिहास

Last Updated : Apr 20, 2024, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details