पटना: बिहार आईटीआई कैट की परीक्षा 9 जून को होने वाली है. इस परीक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग रूटों पर परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दिया कि आईटीआई कैट (Bihar ITI CAT 2024) परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रांची, टाटा, रक्सौल, कटिहार एवं गया से पटना के लिए तथा मुजफ्फरपुर से छपरा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.
8 जून को चलेगी रांची-पटना परीक्षा स्पेशल: इसके लिए गाड़ी सं. 08639 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 8 जून को रांची से 14.10 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08640 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 9 जून को पटना से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे रांची पहुंचेगी. इस स्पेशल में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 04 तथा साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे.
टाटा-पटना परीक्षा स्पेशल का होगा परिचालन:वहीं, गाड़ी सं. 08109 टाटा-पटना परीक्षा स्पेशल 08 जून को टाटा से 16.15 बजे खुलकर अगले दिन 3 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08110 पटना-टाटा परीक्षा स्पेशल 9 जून को पटना से 21.15 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे टाटा पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.