फतेहाबाद: एनडीआरएफ-7 बठिंडा टीम की ओर से फतेहाबाद के लघु सचिवालय परिसर में भूकंप और आगजनी की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान भूकंप की स्थिति बनने से इमारत में फंसे लोगों को रस्सी के सहारे एनडीआरएफ की टीम की ओर से सुरक्षित बाहर निकाला गया. भूकंप का पैमाना 6.6 रियेक्टर मापा गया. इंसीडेंट कमांडर की भूमिका के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी मौजूद रहे.
भूकंप और आगजनी से बचाव की मॉकड्रिल : उल्लेखनीय है कि एनडीआरएफ की टीम द्वारा जिले में लोगों को प्राकृतिक आपदा के बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है. इसी के चलते शुक्रवार को लघु सचिवालय में भूकंप और आगजनी की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. दोपहर 12 बजे भूकंप के आने का सायरन बजा. सायरन के बजते ही लघु सचिवालय में कार्यरत कर्मचारी अपने आप को बचाने के लिए ऑफिस में स्टूल/मेज के नीचे छिपते नजर आए. भूकंप की सूचना जिला प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम को दी गई. एनडीआरएफ की टीम और जिला प्रशासन के अधिकारी तुरंत लघु सचिवालय में पहुंचे और बचाव कार्य में लगे.
मॉकड्रिल में शामिल हुए रेडक्रॉस के वॉलिंटियर्स : एनडीआरएफ के टीम लीडर निरीक्षक संदीप कुमार ने बचाव कार्य के दौरान कहा कि बिल्डिंग से बाहर आते वक्त किसी तरह की भगदड़ न मचाएं और सीढ़ियों से ही बाहर आएं. इसके बाद एनडीआरएफ टीम के अलावा होमगार्ड और एसडीआएएफ के जवान लघु सचिवालय में अंदर पहुंचे और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. कुछ घायल लोगों को स्ट्रेचर पर बाहर लाया गया और कुछ को एनडीआरएफ के जवानों द्वारा हाथों पर बैठाकर लाया गया. घायलों का उपचार वहीं पर स्थापित की गई मेडिकल पोस्ट में करवाया गया, जिसमें रेडक्रॉस के वॉलिंटियर्स ने भी अहम भूमिका निभाई.
भूकंप और आगजनी की मॉक ड्रिल (Etv Bharat) फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंची मौके पर :साथ ही, सेक्टर तीन में पॉलिक्लीनिक को अलर्ट पर रखा गया और गंभीर घायलों को उपचार के लिए वहां रेफर किया गया. भूकंप के चलते आगजनी की आशंका होने पर अग्रिशमन विभाग की गाड़ी भी तुरंत मौके पर पहुंची. बचाव कार्य के दौरान एनडीआरएफ के जवानों ने दूसरी और तीसरी मंजिल पर फंसे लोगों को रस्सी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला. इस दौरान कर्मचारियों और नागरिकों को किसी भी आपदा से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इसके अलावा बचाव कार्य के दौरान प्रयोग होने वाले उपकरणों की भी लघु सचिवालय के प्रांगण में प्रदर्शनी लगाई गई.
इसे भी पढ़ें :भिवानी में दमकल विभाग ने किया अभ्यास, लघु सचिवालय में आगजनी, फायर ब्रिगेड टीम ने पाया काबू