राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: चौथ का बरवाड़ा मार्ग पर ई-रिक्शा और वेन में हुई भिड़ंत, सड़क हादसे में 1 की मौत, 10 घायल

चौथ का बरवाड़ा मार्ग पर ई-रिक्शा और वेन में भिड़ंत हो गई. हादसे में 1 की मौत हो गई, 10 जने घायल हो गए.

E Rickshaw And Van Collided
सड़क हादसे में एक की मौत (ETV Bharat Sawai Madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 22, 2024, 5:50 PM IST

सवाई माधोपुर:जिले के चौथ का बरवाड़ा मार्ग पर मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 10 जने घायल हो गए. जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से सवाई माधोपुर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.

सड़क हादसे में एक की मौत, 10 घायल (ETV Bharat Sawai Madhopur)

जानकारी के मुताबिक चाकसू निवासी एक परिवार के करीब 8-9 लोग रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश के दर्शन कर चौथ माता के दर्शनों के लिए मारुति वेन से चौथ का बरवाड़ा जा रहे थे. वहीं चौथ का बरवाड़ा की तरफ से एक ई-रिक्शा सवाई माधोपुर की तरफ आ रहा था. इसी दौरान चौथ का बरवाड़ा रोड स्थित एकडा पेट्रोल पम्प के पास ई-रिक्शा और वेन में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में ई-रिक्शा सवार रामसिंहपुरा निवासी 22 वर्षीय मीठालाल मीणा की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें:कार और पिकअप में हुई आमने-सामने की भिड़ंत, दंपती सहित तीन की मौत - 3 Died in Road Accident in Jalore

चौथ का बरवाड़ा निवासी ई-रिक्शा चालक आरिफ सहित वेन सवार चाकसू निवासी 8-9 लोग घायल हो गए. जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से सवाई माधोपुर सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर है. वही महिलाएं सहित चार बच्चों को भी चोट आई है, जिनका उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस ने मृतक मीठालाल का शव चौथ का बरवाड़ा सीएचसी में रखा है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details