राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने महाराणा प्रताप की मूर्ति का किया अनावरण, कोटड़ी चारभुजा के किए दर्शन - Diya Kumari in Bhilwara

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को कोटडी के बिरधोल गांव में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया. उन्होंने कोटड़ी चारभुजा नाथ के दर्शन कर देश में खुशहाली की कामना की.

Dy CM Diya Kumari
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 3:32 PM IST

भीलवाड़ा:प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी गुरुवार को शाहपुरा जिले के कोटड़ी उपखंड क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर रहीं. जहां कोटडी उपखंड के बिरधोल गांव में महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. वहीं मेवाड़ के प्रसिद्ध कोटड़ी चारभुजा के दर्शन कर प्रदेश में अमन, चैन व खुशवाली की कामना की.

शाहपुरा जिले के कोटड़ी उपखंड क्षेत्र के बिरधोल गांव में महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के तहत वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 2100 किलो अष्ठधातु की 12 फीट ऊंची आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. दीया कुमारी और महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नमाणा ने किया. इस दौरान दीया कुमारी ने महाराणा प्रताप को याद करते हुए कहा कि मेवाड़ ही नहीं देश में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने की अनूठी पहल की जा रही है.आज महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण हुआ है, जिससे भारत की भविष्य की पीढ़ी महाराणा प्रताप के इतिहास को जान सकेगी.

पढ़ें:उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रवासियों को राजस्थान में निवेश के लिए किया आमंत्रित, कहा- सरकार करेगी पूरी मदद - Deputy CM Diya Kumari Appeal

इसके बाद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मेवाड़ के प्रसिद्ध शाहपुरा जिले के कोटड़ी कस्बे में स्थित चारभुजा मंदिर में भगवान श्री चारभुजा नाथ के दर्शन कर देश, प्रदेश में अमन चैन व खुशहाली की कामना की. इस दौरान पुजारी ने उपमुख्यमंत्री का उपन्ना ओढ़ाकर स्वागत किया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक गोपीचंद मीणा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिह हाडा सहित श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना व प्रताप युवा शक्ति केंद्र के पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details