डूसू अध्यक्ष ने ETV भारत से बातचीत की. (ETV BHARAT) नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने एनएसयूआई द्वारा लगाए गए फर्जी डिग्री के आरोपों को एनएसयूआई का चुनावी षड्यंत्र बताया है. डूसू अध्यक्ष ने कहा कि दो महीने बाद छात्र संघ के चुनाव होने वाले हैं. इसकी वजह से बरसाती मेंढक बरसात में बाहर आने लगे हैं और चुनाव की वजह से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छवि को खराब करना चाहते हैं.
डूसू अध्यक्ष तुषार ने कहा कि मेरे एडमिशन के किसी भी कागज में कोई भी गड़बड़ी नहीं है. न मेरी कोई डिग्री फर्जी है. डीयू के सत्यवती कॉलेज में 2016 में जब दाखिला लिया तब मेरे सभी दस्तावेजों की जांच हुई थी. उसके बाद फिर जब दिल्ली यूनिवर्सिटी में मास्टर्स में दाखिला लिया तब भी सभी कागजों की जांच हुई. उसके बाद 2023 में जब एमए बुद्धिस्ट स्टडीज में एडमिशन लिया तब भी सभी दस्तावेजों की जांच हुई.
डूसू अध्यक्ष तुषार ने बताया कि पूरी पारदर्शी प्रक्रिया के तहत उनका दाखिला हुआ है. पिछले वर्ष जब वह छात्र संघ का चुनाव लड़े थे तब भी उनके सभी दस्तावेजों की जांच हुई और सभी दस्तावेज वैध पाए गए थे. तुषार ने कहा कि एनएसयूआई के षड्यंत्रकारी लोग किसी भी एजेंसी से इसकी जांच करा लें उनके कागजों में कहीं भी कोई गड़बड़ी नहीं है.
डेढ़ा ने कहा कि छात्र संघ के हर चुनाव में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा एनएसयूआई को स्पॉन्सर करते हैं और हर हथकंडे अपनाकर चुनाव जीतना चाहते हैं. लेकिन, इनके षड्यंत्र छात्र संघ चुनाव में फेल हो जाते हैं. उसकी बौखलाहट अभी तक दिखाई दे रही है. पिछले चुनाव में एनएसयूआई तीन सीटों पर चुनाव हारी थी.
डूसू अध्यक्ष ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खिलाफ ये लोग कितने भी षड्यंत्र कर लें. ये कामयाब नहीं होंगे. सांसद दीपेंद्र हुड्डा, एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी और डूसू उपाध्यक्ष अभी दहिया जिसको की खुद डिटेन किया गया था और लॉ फैकल्टी से बाहर फेंका गया था. यह सभी लोग हमेशा चुनाव के समय कोई न कोई प्रोपेगेंडा फैलाते हैं. आने वाले चुनाव में भी विद्यार्थी परिषद 4-0 से क्लीन स्वीप करके डूसू की चार सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इनके षड्यंत्र कभी कामयाब नहीं होंगे.
तुषार ने बताया कि छवि को धूमिल करने के लिए दीपेंद्र सिंह हुड्डा, वरुण चौधरी, अभी दहिया और एनएसयूआई चारों के खिलाफ सोमवार को एसीपी सिविल लाइंस को मानहानि का मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दे दी है. जिस तरह से इनके नेता राहुल गांधी संसद में कई बार उल्टा सीधा बोलकर माफी मांग चुके हैं. उसी तरह से इन लोगों को भी कोर्ट तक लेकर जाऊंगा और इन्हें भी माफी मांगनी पड़ेगी.