रायपुर :छत्तीसगढ़ के स्कूलों मेंत्यौहारों का सिलसिला शुरु हो गया है. आज 7 अक्टूबर से नवरात्रि दशहरा की छुट्टियां शुरु हो गई है. आज से अगले 6 दिनों तक स्कूल-कॉलेजों सहित अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले ही दशहरा के अवकाशों का कैलेंडर जारी कर दिया था.
दशहरा में कितने दिन की छुट्टी :मां आदिशक्ति की पूजा का पर्व नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जो 12 अक्टूबर तक चलेगा. नवरात्रि के दौरान 7 से दशहरा की छुट्टियां शुरु होई है, जो 12 अक्टूबर 2024 तक रहेंगी. प्रदेश सरकार ने 6 दिनों तक दशहरा की छुट्टी घोषित की है.
सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 2 अक्टूबर को गांधी जंयती पड़ रही है. वहीं इसके अलावा 4 रविवार भी पड़ रहे हैं. फिर दीपावली की 4 छुट्टियां भी इसी महीने में होगी, जबकि दो छुट्टी अगले महीने नवंबर में होगी. इस तरह अक्टूबर महीने में 15 दिन स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
दीपावली में कितने दिनों की छुट्टी :दीपावाली के पांच दिनों का त्योहार 29 अक्टूबर से शुरू होग. 29 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जाएगा. उसके अगले दिन 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी है. फिर 31 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा या दीपावली त्यौहार है. अगले ही दिन 1 नवंबर को गोवर्धन पूजा और फिर 2 नवंबर को भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा. छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग ने दीपावली के लिए 6 दिन की छुट्टी तय की है, जो 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रहेगा. इनमें से 4 छुट्टियां इसी अक्टूबर माह में रहेगी.