लखनऊः यूपी में आज विजय दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि आज यूपी के किस शहर में सबसे बड़ा रावण का पुतला दहन किया जाएगा. इसके साथ ही आपको बताते हैं टॉप 8 जिलों के बारे में जहां इस बार रावण के भारी-भरकम पुतलों का दहन होगा.
- मेरठः मेरठ को रावण की ससुराल कहा जाता है. यह रावण की पत्नी मंदोदरी का मायका है. यहां इस बार भैंसाली ग्राउंड पर होने वाली रामलीला में इस बार 130 फीट का रावण का पुतला दहन होगा. इसके अलावा कुंभकरण का पुतला 120 फीट और मेघनाद का पुतला 110 फीट का तैयार किया गया है. ये सभी पुतले यूपी में सर्वाधिक ऊंचाई वाले पुतले हैं. इन पुतलों को मुस्लिम कारीगर असलम ने तैयार किया है.
- आगराःआगरा किला के सामने रामलीला मैदान पर पर 120 फीट का रावण का पुतला दहन होगा. इस पुतले को 75 वर्षीय जाफर अली और उनके परिवार ने तैयार किया है. यह मेरठ के बाद यूपी का दूसरा सबसे ऊंचा पुतला है.
- कानपुरःशहर के रेलबाजार रामलीला में इस बार 80 फीट के रावण के पुतले का दहन होगा. खास बात यह है कि इस पुतले को भी मुस्लिम कारीगरों ने तैयार किया है. यह पुतला प्रदेश के टॉप 5 बड़े पुतलों में शुमार है.
- लखनऊःलखनऊ के ऐशबाग मैदान पर होने वाली रामलीला में 80 फीट का रावण का पुतला दहन किया जाएगा. यह लखनऊ का सबसे बड़ा रावण का पुतला है.
- वाराणसीःधर्म नगरी के BLW में इस बार खान परिवार की ओर से 80 फीट का पुतला तैयार किया गया है. यह पुतला पूर्वांचल का सबसे बड़ा पुतला है. दशकों से मुस्लिम परिवार यहां पुतले तैयार कर रहा है.
- अलीगढ़ःरावण के पुतले को बनाने वाले मुख्य कारीगर मोहम्मद अशफाक ने इस बार नुमाइश मैदान पर होने वाली रामलीला में 65 फीट का पुतला तैयार किया है. वहीं मेघनाथ और कुंभकरण के 60 फीट के पुतले तैयार किए गए हैं.
- हाथरस: जिले में 65 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा. यह जिले का सबसे ऊंचा पुतला है. यह पुतला बनाने वाले विनोद कुमार पिछले 40 साल से इस काम से जुड़े हैं. उनका परिवार 40 साल से रावण का पुतला बना रहा है. उनके पिता भी रावण का पुतला बनाते थे.
- औरैयाःऔरैया के रामलीला मैदान में 50 फ़ीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. रामलीला मैदान में जलने वाले 50 फ़ीट ऊंचे रावण को जालौन के मो.छोटे खान व उनके सहयोगी तैयार कर रहे हैं.
देश का सबसे ऊंचा रावण का पुतला कहां दहन होगाः देश का सबसे बड़ा रावण का पुतला दिल्ली के द्वारका में जलाया जाएगा. इसकी ऊंचाई 211 फीट है. इस पुतले को बनाने में 30 लाख रुपए का खर्च आया है. इसे 40 कारीगरों ने कई महीने की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया है. यहां की रामलीला कमेटी की ओर से पीएम नरेद्र मोदी को भी न्योता भेजा गया है.