जींद: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि जननायक जनता पार्टी चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने जेजेपी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश में बदलाव लाने के लिए सभी कार्यकर्ता अगले 45 दिन फील्ड में उतरकर दिन-रात मेहनत करें. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनावी तैयारी जोर-शोर से जारी है.
शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपने विधानसभा क्षेत्र उचाना में 50 से ज्यादा कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले पांच महीने से प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान है. प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने यू-टर्न फैसलों और झूठी घोषणाओं के सहारे केवल जनता को भ्रमित करने का काम किया है, जबकि भाजपा सरकार धरातल पर लोगों के लिए काम करने में पूरी तरह से नाकाम रही है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसी तरह कांग्रेस के 10 साल के शासन में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की विकास कार्यों में भेदभाव और क्षेत्रवाद की पॉलिटिक्स को जनता कभी नहीं भूल सकती.
जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि अच्छी बात है कि हरियाणा में चुनाव जल्दी होने की घोषणा हुई है और अब जनता को भाजपा सरकार के कुशासन से मुक्ति पाने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अक्टूबर के पावन त्योहारी माह में हरियाणा की जनता को नई सरकार मिलेगी और वो जनता की सेवा में जुट जाएगी. दिग्विजय ने कहा कि आचार संहिता लगने से भाजपा की झूठी घोषणाओं से भी जनता को छुटकारा मिल गया है, अब हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए जनता के पास सुनहरा अवसर आ गया है.