जींद: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जेजेपी जिला स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेगी. उन्होंने कहा कि सभी 22 जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ आगामी रणनीति पर चर्चा करके जेजेपी आगे बढ़ेगी. वो मंगलवार को उचाना में जेजेपी कार्यकर्ताओं से रूबरू थे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चुनाव हारे हैं, हिम्मत नहीं. कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर चार महीने बाद फिर जीत कर आएंगे.
प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब
जींद पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अंतर होता है. विधानसभा चुनाव में जनता क्षेत्रीय पार्टी पर विश्वास जताती है, क्योंकि प्रदेश स्तर पर जनता का दर्द समझकर निवारण क्षेत्रीय पार्टी ही कर सकती है. दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर कहा कि पिछले दो दिनों में प्रदेश के छह जिलों में मर्डर, दिनदहाड़े फायरिंग जैसी आपराधिक घटनाएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि जेजेपी कानून व्यवस्था को लेकर आवाज उठाएगी और जनता की सुरक्षा के लिए लड़ाई लड़ेगी.