चित्तौड़गढ़ : विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने मंगलवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान बोलते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक बजट है. बजट की सराहना करते हुए आक्या ने इसे धरातल से जुड़ा बजट बताया. साथ ही बिजली कटौती की समस्या की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि गांवों में आज भी 3 से 5 घंटे बिजली की कटौती की जा रही है. गांव का किसान, मजदूर व आम आदमी जब दिन भर मेहनत, मजदूरी कर शाम को घर आता है, तब घर पर उसे खाने खाते समय व रात को सोते समय बिजली की सख्त आवश्यकता होती है. ऐसे में जब बिजली चली जाती है, तब उसे बहुत तकलीफ होती है. सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि शहर व गांवो में घरेलु बिजली 24 घंटे उपलब्ध रहे.
स्थानीय बेरोजगारों को मिले रोजगार :आक्या ने सदन में कहा कि चित्तौडगढ़ जिले में हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, सीमेंट इंडस्ट्रीज सहित अनेक औद्योगिक संस्थान हैं. इन संस्थानों में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को योग्यता के अनुसार रोजगार मिले, इस दिशा में सरकार को आवश्यक कदम उठाने चाहिए. विधायक आक्या ने सरकार से गौशालाओं के लिए वर्ष में 9 माह तक दिए जाने वाली अनुदान राशि को बढ़ाकर 12 माह का किए जाने का अनुरोध किया. उन्होंने गौचर भूमि को बिलानाम में परिवर्तित करने का अनुरोध करते हुए कहा कि पूर्व जिला कलेक्टर आर एस गठाला द्वारा जिले की अधिकांश बिलानाम जमीनों को गौचर मे परिवर्तित कर दिया गया था. उसे अब फिर से बिलानाम में परिवर्तित किया जाए.