रांचीः 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया. राज्यस्तरीय इस मुख्य कार्यक्रम के दौरान जहां शहीद वीर सपूतों के परिजन को राज्यपाल ने सम्मानित किया, वहीं विशिष्ट कार्य करनेवाले वीर जवानों और उनके पदाधिकारियों को सम्मानित कर हौसला आफजाई की. इस अवसर पर मुख्य सचिव एल खियांग्ते सहित राज्य के आला अधिकारियों की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद राज्यपाल ने राज्यवासियों को संबोधित करते हुए केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना को साझा किया.
साल 2047 में विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को स्मरण करते हुए राज्यपाल ने कहा कि विकसित भारत अभियान 2047 को हम साकार करने के लिए विकास की इस यात्रा में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को शामिल कर रहे हैं. राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि हमारा राज्य एक कृषि प्रधान राज्य है, राज्य के सभी किसानों के पास खेती करने के लिए पर्याप्त सिंचाई के साधन उपलब्ध हो इसके लिए हमारी सरकार के द्वारा बिरसा सिंचाई कूप योजना के नाम से एक नई योजना प्रारंभ की गई है. इस योजना के तहत एक लाख कुआं का निर्माण किया जाएगा.
ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार की योजना का जिक्र कर समन्वय बनाते दिखे. उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना के माध्यम से जनजातीय समूहों को विशेष रूप से आदिम जनजातीय समूहों को मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत आवास, पीने का स्वच्छ पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, संचार एवं रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं. राज्य में इको टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं. इसको देखते हुए प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार का अवसर पैदा करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है.
राज्य के सभी आंगनबाड़ी केद्रों पर उपस्थित होने वाले तीन से छह वर्ष के बीच के बच्चों को ठंड से बचाव एवं शीतकाल में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु गर्म पोशाक उपलब्ध सरकार के द्वारा कराई जा रही है. राज्य के सभी परिवारों के अपने आवास के सपने को साकार करने हेतु सरकार के द्वारा अबुआ आवास योजना एवं पीएम आवास योजना से लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है. उच्च शिक्षा के विकास हेतु अब तक 54 नए महाविद्यालयों की स्थापना की गई है. साथ ही राज्य में 18 निजी विश्वविद्यालय जिसमें 15 विश्वविद्यालय में पठन-पाठन का कार्य किया जा रहा है. गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए राज्य के वैसे छात्र जो 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है.