झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छोटी पार्टी के बड़े नेता हैं नीतीश कुमार, पार्टी में नहीं शामिल करेगी भाजपा- आलमगीर आलम - एनडीए में वापसी पर निशाना

Minister Alamgir Alam on Nitish Kumar. पाकुड़ में मंत्री आलमगीर आलम ने नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी पर प्रतिक्रिया दी है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार छोटी पार्टी के बड़े नेता हैं, बीजेपी उन्हें पार्टी में शामिल नहीं करेगी.

During Pakur visit Minister Alamgir Alam on Nitish Kumar return to NDA
पाकुड़ में मंत्री आलमगीर आलम ने नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी पर निशाना साधा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 28, 2024, 2:30 PM IST

मंत्री आलमगीर आलम ने नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी पर प्रतिक्रिया दी

पाकुड़: बिहार में गठबंधन की सरकार में उथल पुथल मचने और झारखंड के मुख्यमंत्री अचानक विशेष विमान से दिल्ली जाने को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है. बिहार और झारखंड में राजनीति उथल पुथल को लेकर कांग्रेस विधायक दल नेता सह झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पाकुड़ जिला मुख्यालय के गोकुलपुर आम बगीचा में कांग्रेस की आयोजित कार्यकर्ता बैठक में भाग लेने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम यहां पहुंचे हैं. यहां मंत्री ने कहा कि झारखंड की जनता ने सत्ता दिया है और महागठबंधन की सरकार कार्यकाल पूरा करेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अचानक विशेष विमान से दिल्ली जाने को लेकर राज्य हो रही चर्चाओं पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बाहर आना जाना लगा रहता है और दिल्ली सरकारी कार्यों से जा सकते है.

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि जहां तक बिहार की बात है भाजपा नेताओं का कहना है कि किसी हालत में नीतीश कुमार को भाजपा में शामिल नहीं किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग महाराष्ट्र जाकर सात सौ करोड़ का घोटाला का आरोप नाम बताकर लगाते हैं और बाद में हाथ मिलाकर डिप्टी सीएम बन जाते हैं. जहां तक बिहार की बात है नीतीश कुमार की बात है उनकी छोटी पार्टी है और वे बड़े नेता हैं वो अलग बात है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी अपना विचार व्यक्त किये थे कि किसी भी हाल पर कभी भी हम नीतीश कुमार को अपने पार्टी में शामिल नहीं करेंगे ये बयान भाजपा के लोगों का स्टैंड रहेगा या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठकः मंत्री आलमगीर आलम ने यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की न्याय यात्रा कार्यक्रम के बारे में बताया और दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया. इस बैठक में जिला एवं प्रखंड स्तर के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी पर बोले बाबूलाल, कहा- लालू और नीतीश का नेचर बिल्कुल अलग, जेएमएम ने किया पलटवार

इसे भी पढे़ं- विधायक सरयू राय ने पहले ही किया था दावा, X पर लिखा- बिहार में नीतीश की सरकार

इसे भी पढे़ं- इंडिया गठबंधन में चल रहे घमासान पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने दिया जवाब, ममता बनर्जी और नीतीश कुमार के बारे में कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details