पाकुड़: बिहार में गठबंधन की सरकार में उथल पुथल मचने और झारखंड के मुख्यमंत्री अचानक विशेष विमान से दिल्ली जाने को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है. बिहार और झारखंड में राजनीति उथल पुथल को लेकर कांग्रेस विधायक दल नेता सह झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पाकुड़ जिला मुख्यालय के गोकुलपुर आम बगीचा में कांग्रेस की आयोजित कार्यकर्ता बैठक में भाग लेने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम यहां पहुंचे हैं. यहां मंत्री ने कहा कि झारखंड की जनता ने सत्ता दिया है और महागठबंधन की सरकार कार्यकाल पूरा करेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अचानक विशेष विमान से दिल्ली जाने को लेकर राज्य हो रही चर्चाओं पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बाहर आना जाना लगा रहता है और दिल्ली सरकारी कार्यों से जा सकते है.
मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि जहां तक बिहार की बात है भाजपा नेताओं का कहना है कि किसी हालत में नीतीश कुमार को भाजपा में शामिल नहीं किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग महाराष्ट्र जाकर सात सौ करोड़ का घोटाला का आरोप नाम बताकर लगाते हैं और बाद में हाथ मिलाकर डिप्टी सीएम बन जाते हैं. जहां तक बिहार की बात है नीतीश कुमार की बात है उनकी छोटी पार्टी है और वे बड़े नेता हैं वो अलग बात है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी अपना विचार व्यक्त किये थे कि किसी भी हाल पर कभी भी हम नीतीश कुमार को अपने पार्टी में शामिल नहीं करेंगे ये बयान भाजपा के लोगों का स्टैंड रहेगा या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.