मेरठ: त्यौहार शुरू होते ही कुट्टू के आटे खाने से लोगों के बीमार पड़ने की खबरें आने लगती है. मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में नवरात्र के व्रत में कुट्टू के आटे के बने व्यंजन खाने से 160 लोग बीमार हो गये हैं. आनन फानन में सभी को शहर के आठ अस्पतालों में भर्ती कराया गया. वहीं कुछ मरीजों को जिला अस्पताल में भी एडमिट कराया गया है. खबर मिलते ही स्वास्थ्य महकमें भी हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने अस्पतालों में जाकर हालात का जायजा लिया. फिलहाल हालात काबू में हो गए हैं. अधिकांश मरीजों को छुट्टी दे दी गई हैं. वहीं इस घटना से एक बार फिर खाद्य विभाग की निगरानी पर सवाल उठने लगे हैं.
नवरात्र में कुट्टू का आटा खाने से 160 बीमार - 160 sick due to food poisoning - 160 SICK DUE TO FOOD POISONING
मेरठ में व्रत के दौरान कुट्टू के आटे से बने व्यंजनों के खाने से अचानक सैकड़ों लोग पहुंच गए अस्पताल, खाद्य विभाग की लापरवाही उजागर
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 4, 2024, 5:13 PM IST
सीएमओ अशोक कटारिया ने बताया कि सभी मरीज को एडमिट कराया गया है. मरीजों के परिजनों ने बताया कि व्रत खोलने के लिए कुट्टू से बनी पकौड़ी, कचौड़ी बनाई थीं, जिसको खाते ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. शहर के ब्रह्मपुरी टीपी नगर, मलियाना सहित कई इलाकों के कुल 160 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनका इलाज जारी है. कुछ मरीजों के हालत अधिक खराब है जबकी अधिकांश की तबीयत में सुधार हो रहा है. वहीं मरीजों के परिजनों ने कुट्टू के आटा में मिलावट होने की आशंका जता रहे हैं.
वहीं माता के भक्तों के बीमार होने से खाद्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियानों की भी पोल खोलकर रख दी है. मिलावट खोरों के हौसले बुलंद हैं और इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. फिलहाल पूरे मामले पर सीएमओ कहना है कि, जहां भी कुट्टू के आटा की बिक्री हो रही है उस पर निगरानी के लिए संबंधित विभाग को लिखा गया है.
यह भी पढ़ें:बिजनौर में कुट्टू आटा खाने से 100 से अधिक बीमार - food poisoning in Bijnor