नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजों और भविष्य की रणनीति को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी के सभी पार्षदों की अहम मीटिंग आयोजित की गई. इस मीटिंग में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनाव परिणामों की समीक्षा की गई. एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने मीटिंग को लेकर कहा कि आप पार्टी ने अपने संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने का निर्णय लिया है. साथ ही, पार्टी दिल्ली की जनता के साथ मिलकर संविधान और लोकतंत्र की लड़ाई जारी रखेगी.
उन्होंने कहा कि देश की जनता ने मोदी की सरकार जरूर बनाई है, लेकिन उनका घमंड पूरी तरह से चूर हो गया है. मोदी सरकार दिल्ली के साथ लगातार अन्याय कर रही है. अब हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी मिले जनादेश से सबक लेंगे और दिल्ली के लोगों के छीने गए अधिकार वापस करेंगे. दुर्गेश पाठक ने कहा कि सभी पार्षदों के साथ पहली बैठक हुई जिसमें चुनाव पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि आज हर तरफ इस बात की चर्चा है कि दिल्ली के साथ पिछले 10 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार लगातार अन्याय कर रही है. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को जेल में डाल दिया. सांसद संजय सिंह को भी जेल में डाल दिया.
दुर्गेश पाठक ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा दिल्ली के अधिकारों के साथ लगातार खेल खेला जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अध्यादेश लाकर चुनी हुई सरकार के अधिकार पूरी तरह से खत्म कर दिए गए. उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री को एक सबक मिलेगा और इस जनादेश से सबक सीख कर दिल्ली के लोगों के अधिकार वापस देंगे. मीटिंग में वार्ड स्तर पर चुनाव को लेकर आई रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई.