दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पार्षदों संग मीट‍िंग के बाद बोले दुर्गेश पाठक, संविधान-लोकतंत्र की जारी रहेगी लड़ाई, पार्टी को वार्ड स्‍तर पर करेंगे मजबूत - aap councilors meeting

आम आदमी पार्टी के सभी पार्षदों की आज अहम बैठक हुई. इस बैठक को लेकर एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि आप पार्टी ने अपने संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने का निर्णय लिया है. साथ ही, पार्टी दिल्ली की जनता के साथ मिलकर संविधान और लोकतंत्र की लड़ाई जारी रखेगी.

एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक
एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 8, 2024, 10:03 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजों और भविष्य की रणनीति को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी के सभी पार्षदों की अहम मीट‍िंग आयोजित की गई. इस मीट‍िंग में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनाव परिणामों की समीक्षा की गई. एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने मीट‍िंग को लेकर कहा कि आप पार्टी ने अपने संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने का निर्णय लिया है. साथ ही, पार्टी दिल्ली की जनता के साथ मिलकर संविधान और लोकतंत्र की लड़ाई जारी रखेगी.

उन्होंने कहा कि देश की जनता ने मोदी की सरकार जरूर बनाई है, लेकिन उनका घमंड पूरी तरह से चूर हो गया है. मोदी सरकार दिल्ली के साथ लगातार अन्याय कर रही है. अब हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी मिले जनादेश से सबक लेंगे और दिल्ली के लोगों के छीने गए अधिकार वापस करेंगे. दुर्गेश पाठक ने कहा कि सभी पार्षदों के साथ पहली बैठक हुई ज‍िसमें चुनाव पर चर्चा हुई. उन्‍होंने कहा कि आज हर तरफ इस बात की चर्चा है कि दिल्ली के साथ पिछले 10 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार लगातार अन्याय कर रही है. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को जेल में डाल दिया. सांसद संजय सिंह को भी जेल में डाल दिया.

दुर्गेश पाठक ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा दिल्ली के अधिकारों के साथ लगातार खेल खेला जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अध्यादेश लाकर चुनी हुई सरकार के अधिकार पूरी तरह से खत्म कर दिए गए. उम्‍मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री को एक सबक मिलेगा और इस जनादेश से सबक सीख कर दिल्ली के लोगों के अधिकार वापस देंगे. मीट‍िंग में वार्ड स्तर पर चुनाव को लेकर आई रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में जल संकट पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग, BJP ने स्पीकर को लिखा लेटर

मीट‍िंग में तय हुआ कि पार्टी के संगठन में जमीन स्तर पर और मजबूती की जरूरत है. सबने यह तय किया कि अभी भी मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री जेल में हैं. संविधान और लोकतंत्र बचाने की चल रही लड़ाई को हम दिल्ली की जनता के साथ मिलकर लड़ेंगे. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, एमसीडी की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय, एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक समेत अन्य सीन‍ियर नेता, एमसीडी सदन के नेता, सभी उपाध्यक्ष और पार्षद मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:जल मंत्री आतिशी का आरोप, दिल्ली में लगातार पानी की आपूर्ति घटा रही हरियाणा सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details