छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में दुर्गावती मान वंदन यात्रा में शस्त्र लेकर शामिल हुई सैकड़ों महिलाएं - DURGAVATI MAN VANDAN YATRA DHAMTARI

धमतरी में दुर्गावती मान वंदन यात्रा बुधवार को निकाली गई. इस यात्रा में सैकड़ों महिलाएं शस्त्र लेकर शामिल हुईं.

Durgavati Man Vandan Yatra in Dhamtari
धमतरी में दुर्गावती मान वंदन यात्रा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 9, 2024, 10:54 PM IST

धमतरी: जिले में बुधवार को वीरांगना रानी दुर्गावती के 500वें वर्षगांठ और नवरात्र के मौके पर खास यात्रा निकाली गई. शहर के गांधी मैदान में विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी की ओर से "रानी दुर्गावती मान वंदन यात्रा" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय सह संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद सैकड़ों मातृशक्तियों ने हाथों में शस्त्र लेकर विशाल पदयात्रा निकाली. ये यात्रा सदर बाजार होते हुए घड़ी चौक पहुंची. यहां से रत्नाबांधा चौक और बनियापारा से होकर गांधी मैदान में आकर यात्रा खत्म हुई.

महिलाओं में बढ़ना चाहिए आत्मविश्वास: कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय सह संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे ने कहा कि महिलाओं में जागृति होनी चाहिए. महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ना चाहिए. कोई भी नारी अबला नहीं है. इस भाव को जागृत करने के लिए दुर्गावाहिनी काम करती है. पूरे देशभर में इस तरह के करीब 7 हजार जगहों पर कार्यक्रम करने की योजना बनाई गई है, जिसमें से इस नवरात्र के 5 दिनों में 2 हजार जगहों पर कार्यक्रम हो गए हैं. इस कार्यक्रम में जिले से लगभग 800 दुर्गावाहिनी की माताओं और बहनों का एकत्रीकरण और पथ संचलन धमतरी नगर में हुआ.

दुर्गावती मान वंदन यात्रा (ETV Bharat)

भारतवर्ष में अनेकों वीरगाथाएं हैं, जिसमें से एक वीरांगना रानी दुर्गावती है. रानी दुर्गावती का जन्म 5 अक्टूबर सन 1524 में हुआ था. उनका राज्य गोंडवाना में था. रानी दुर्गावती के वीरतापूर्ण चरित्र को भारतीय इतिहास से इसलिए काटकर रखा गया, क्योंकि उन्होंने उस समय के शासकों के खिलाफ बड़ा संघर्ष किया था. उनको अनेक बार पराजित किया था :विनायक राव देशपांडे, विश्व हिंदू परिषद

आज के आधुनिक युग में मोबाइल ने अपनी जगह बना ली है. वीर महिलाओं की गाथाओं से अवगत करवाने इस प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं.:राम चरण देवांगन, विश्व हिंदू परिषद

बता दें कि जिले में विश्व हिंदू परिषद कई वर्षों से ऐसे आयोजनों को करता आया है. महिलाओं में जागरण और विश्वास बढ़ाना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है.

नमो ड्रोन दीदी योजना लॉन्च, गांव की महिला ने उड़ाया ड्रोन, अफसर नेता हो गए भौंचक्के - namo drone didi
क्या महतारी वंदन योजना पर बढ़ा भरोसा या नारी न्याय ने जीता कोरबा में महिला वोटरों का दिल - LOK SABHA ELECTION 2024
कोरबा में महिलाओं के जिम्मे चुनाव की कमान, 249 पिंक बूथों पर दिखेगी नारी शक्ति - pink booths in Korba

ABOUT THE AUTHOR

...view details