धमतरी: जिले में बुधवार को वीरांगना रानी दुर्गावती के 500वें वर्षगांठ और नवरात्र के मौके पर खास यात्रा निकाली गई. शहर के गांधी मैदान में विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी की ओर से "रानी दुर्गावती मान वंदन यात्रा" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय सह संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद सैकड़ों मातृशक्तियों ने हाथों में शस्त्र लेकर विशाल पदयात्रा निकाली. ये यात्रा सदर बाजार होते हुए घड़ी चौक पहुंची. यहां से रत्नाबांधा चौक और बनियापारा से होकर गांधी मैदान में आकर यात्रा खत्म हुई.
महिलाओं में बढ़ना चाहिए आत्मविश्वास: कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय सह संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे ने कहा कि महिलाओं में जागृति होनी चाहिए. महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ना चाहिए. कोई भी नारी अबला नहीं है. इस भाव को जागृत करने के लिए दुर्गावाहिनी काम करती है. पूरे देशभर में इस तरह के करीब 7 हजार जगहों पर कार्यक्रम करने की योजना बनाई गई है, जिसमें से इस नवरात्र के 5 दिनों में 2 हजार जगहों पर कार्यक्रम हो गए हैं. इस कार्यक्रम में जिले से लगभग 800 दुर्गावाहिनी की माताओं और बहनों का एकत्रीकरण और पथ संचलन धमतरी नगर में हुआ.