उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर को चौथी बार मिल सकता है सेवा विस्तार, CS की दौड़ में इन IAS अफसरों के भी नाम - Durga Shankar Mishra - DURGA SHANKAR MISHRA

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से योग्य इस पद के लिए सरकार को कोई अन्य अधिकारी नहीं मिल रहा है. ऐसे में एक बार फिर से डीएस मिश्र को सेवा विस्तार दिया जा सकता है.

दुर्गा शंकर.
दुर्गा शंकर. (photo credit etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 7:08 AM IST

Updated : Jun 28, 2024, 7:50 AM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से योग्य इस पद के लिए सरकार को कोई अन्य अधिकारी नहीं मिल रहा है. ऐसे में एक बार फिर से डीएस मिश्र को सेवा विस्तार दिया जा सकता है. इस बार दुर्गा शंकर मिश्र को तीन महीने का सेवा विस्तार दिया जा सकता है. चर्चा में मनोज सिंह, देवेश चतुर्वेदी और मोनिका गर्ग जैसे सीनियर अधिकारी भी हैं. सभी को उम्मीद थी कि इस बार सेवानिवृत्ति से पहले उनको मुख्य सचिव का पद मिल सकता है, मगर दुर्गा शंकर मिश्र के अलावा अन्य अधिकारियों की बात बनते हुए नजर नहीं आ रही.

मुख्य सचिव की दौड़ में इन अफसरों के भी नाम. (photo credit etv bharat)

शाह से मुलाकात के बाद तेज हुई चर्चा

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को एक और सेवा विस्तार मिल सकता है. चर्चा है कि 1984 बैच के आईएएस अफसर दुर्गा शंकर मिश्र को तीन महीने का सेवा विस्तार दिया जा सकता है. उनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है. ऐसे में अगर दुर्गा शंकर मिश्र को एक बार फिर सेवा विस्तार मिलता है तो मुख्य सचिव बनने की लाइन में लगे अफसरों को झटका लग सकता है. हाल ही में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह से हुई थी. इसी के बाद से ही इसकी चर्चा तेज हो गई है. अधिकारियों के एक्सटेंशन को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विवेक पर निर्भर करता है. 65 वर्ष की उम्र तक लगातार सेवा विस्तार दिया जा सकता है. केंद्र सरकार में कुछ अधिकारियों को पांच बार तक सेवा विस्तार दिया जा चुका है.

तीन बार मिल चुका है सेवा विस्तार

दुर्गा शंकर मिश्र को इससे पहले तीन बार सेवा विस्तार मिल चुका है. दिसंबर, 2021 में रिटायरमेंट से कुछ दिनों पहले ही दुर्गा शंकर मिश्र को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया था. इसके बाद दिसंबर, 2022 में उन्हें दोबारा एक साल का सेवा विस्तार दिया गया. दिसंबर, 2023 में जब उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था, तब भी उन्हें लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया. अब उन्हें चौथी बार सेवा विस्तार मिलने की की चर्चाएं तेज हैं.

यह अफसर थे मुख्य सचिव की रेस में

  • एसपी गोयल 1989 बैच के आईएएस और वर्तमान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव हैं. उत्तर प्रदेश के सबसे ताकतवर अधिकारियों में से एक माने जा रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय प्रति नियुक्ति भी मांगी है, मगर मुख्य सचिव का पद मिलने की दशा में वे केंद्र नहीं जाएंगे.
  • मनोज सिंह 1988 बैच के आईएएस हैं और वर्तमान में नोएडा अथॉरिटी के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण पद उनके पास हैं.
  • देवेश चतुर्वेदी 1989 बैच के आईएएस अधिकारी और वर्तमान में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति और कार्मिक विभाग के पद पर तैनात हैं.
  • मोनिका गर्ग : मोनिका गर्ग 1989 बैच की आईएएस अधिकारी है और वर्तमान में अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा के पद पर विद्यमान हैं.

यह भी पढ़ें :UP में अब PCS अफसरों के ट्रांसफर, कई जिलों के DM भी बदलने की तैयारी में योगी सरकार - pcs transfer in up

Last Updated : Jun 28, 2024, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details