दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के चितरंजन पार्क में धूमधाम से मनाया गया दुर्गा पूजा का उत्सव, सिंदूर खेला के बाद माता को दी जाएगी विदाईं - DURGA PUJA IN DELHI

रविवार सुबह चितरंजन पार्क में सुहागिन महिलाएं सिंदूर खेला करेंगी, जो एक पारंपरिक रस्म है. इस रस्म के बाद मां दुर्गा को विदा किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 12, 2024, 9:00 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली का चितरंजन पार्क, जिसे ‘मिनी बंगाल’ के नाम से खूब जाना जाता है, हर साल दुर्गा पूजा के अवसर पर अपनी भव्यता और रंगीनता के लिए चर्चा का विषय बन जाता है. इस बार भी यह पार्क भक्तों की भीड़ से भर गया, जो देवी दुर्गा की आराधना के लिए विशेष रूप से यहां उपस्थित हुए थे. शनिवार को नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया, जबकि रविवार को सिंदूर खेला के साथ-साथ मां दुर्गा को विदाई देने की तैयारियां शुरू कर दी गईं.

चितरंजन पार्क में इस बार कई आकर्षक पंडाल सजाए गए थे. इन पंडालों में माता की प्रतिमाओं का दर्शन करने के लिए हजारों भक्त जुटे. श्रद्धालुओं ने न सिर्फ पूजा-अर्चना की, बल्कि विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आनंद लिया. यहां के पंडालों ने धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक जागरूकता को भी बढ़ावा दिया.

सिंदूर खेला के बाद माता को दी जाएगी विदाईं (ETV Bharat)

रविवार को सिंदूर खेला के बाद मां दुर्गा की विदाई:नवरात्र उत्सव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. शनिवार को हर पंडाल में नवमी की पूजा के कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित किए गए. गोविंदपुरी इलाके के पूजा समिति के अध्यक्ष सुजीत जाना ने बताया कि रविवार को सिंदूर खेला के बाद मां दुर्गा को विदा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में दशहरा की धूम, 2 हजार रुपये तक में बिक रहे रावण के पुतले

रविवार की सुबह चितरंजन पार्क में सुहागिन महिलाएं सिंदूर खेला करेंगी, जो एक पारंपरिक रस्म है. इस रस्म के अंतर्गत, महिलाएं एक-दूसरे पर सिंदूर लगाकर माता दुर्गा को विदाई देती हैं. यह विधि मां की कृपा और आशीर्वाद को दर्शाती है और इसे अत्यंत शुभ माना जाता है. महिलाएं इस अवसर पर एक-दूसरे के साथ खुशियों और उमंगों को बांटती हैं.

दिल्ली के अन्य इलाके भी दुर्गा पूजा के भव्य समारोहों से भरे हुए हैं, लेकिन चितरंजन पार्क की जीवंतता और भक्तों की विशाल संख्या इसे एक विशेष स्थान देती है. यहां के भक्तों के उत्साह, सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इस बार की दुर्गा पूजा को अविस्मरणीय बना दिया.

यह भी पढ़ें-'पिता ने कहा था बेटा हनुमान जी का किरदार तभी करना जब...', रामलीला में 'हनुमान' बने बिंदु दारा सिंह का इंटरव्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details