कोडरमा:नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और कोडरमा में भी दुर्गा पूजा को लेकर व्यापक तौर पर तैयारी की जा रही है. प्रशासनिक तैयारी के अलावे समिति स्तर से भी तैयारियों को अमली जामा पहनाया जा रहा है. शारदीय नवरात्र का आज दूसरा दिन है और आज मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की जा रही है. मां दुर्गा के इस स्वरूप को ज्ञान, तपस्या और वैराग्य की देवी माना जाता है.
सप्तमी पूजा के साथ मां दुर्गा के दर्शन के लिए पूजा पंडालों के पट श्रदालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. झुमरी तिलैया शहर में कहीं नेपाल के प्रसिद्ध मंदिर तो कहीं दक्षिणेश्वर काली और साउथ के मंदिरों का स्वरूप पूजा पंडालों के जरिए उतारा जा रहा है. मेला को लेकर समितियां पूरी तरह से तैयार है और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समिति ने वॉलेंटियर्स भी नियुक्त कर लिए हैं.
मेला में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जहां प्रशासन तैयार है तो वहीं पूजा समिति भी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है. कई स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा बनकर तैयार है तो कई जगहों पर सिर्फ अंदर का डेकोरेशन बाकी है. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.