झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में गहराया पूजा पंडाल विवाद, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा -  हर हाल में होगी पूजा - Durga puja pandal controversy - DURGA PUJA PANDAL CONTROVERSY

Durga puja pandal controversy in Ranchi. रांची में दुर्गा पूजा पंडाल विवाद गहराता जा रहा है. बीजेपी नेताओं ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि पूजा करने से कोई नहीं रोक सकता.

Durga puja pandal
भाजपा नेता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2024, 5:17 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 7:51 PM IST

रांची:पुरानी विधानसभा मैदान में बन रहा पूजा पंडाल विवादों में आ गया है. दरअसल, इस साल रामलला पूजा समिति धुर्वा के पुरानी विधानसभा मैदान में अयोध्या की तर्ज पर भव्य श्रीराम मंदिर के स्वरूप में पूजा पंडाल का निर्माण करा रही है. एचईसी की जमीन पर बन रहे इस पूजा पंडाल के निर्माण पर स्थानीय प्रशासन द्वारा रोक लगाए जाने के बाद शनिवार को विवाद अचानक बढ़ गया. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद संजय सेठ, सांसद दीपक प्रकाश, विधायक सीपी सिंह समेत भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता पूजा पंडाल निर्माण स्थल पर पहुंचे और जिला प्रशासन की रोक पर नाराजगी जताई.

रांची में गहराया पूजा पंडाल विवाद (ईटीवी भारत)

सभी नेताओं ने कहा कि हर हाल में यहां दुर्गा पूजा होगा. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि रामलला पूजा समिति ने इसके लिए 9 लाख रुपये भी जमा कर दिए हैं, जिसके बाद यहां पूजा पंडाल का निर्माण शुरू हुआ है. ऐसे में अगर सरकार वोट बैंक को ध्यान में रखकर कोई कदम उठा रही है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सांसद दीपक प्रकाश ने भी पूजा पंडाल निर्माण पर रोक की आलोचना की और कहा कि यहां हर हाल में मां दुर्गा की पूजा होगी. पूजा पर प्रतिबंध लगाने की किसी को जरूरत नहीं है.

90 लाख की लागत से बन रहा है पूजा पंडाल

अयोध्या श्रीराम मंदिर की तर्ज पर पहले हरमू मंदिर में पूजा पंडाल बनना था. इसके लिए हाउसिंग बोर्ड से अनुमति लेने का प्रयास किया गया लेकिन रामलला पूजा समिति को सफलता नहीं मिली. रामलला पूजा समिति के अशोक चौधरी के अनुसार हरमू के बाद धुर्वा के इस मैदान में पंडाल बनाने की अनुमति एचईसी से ली गयी. इसके लिए 9 लाख रुपये भी जमा कराये गये. इसके बाद पंडाल निर्माण शुरू हुआ. अब जब आधे से अधिक काम पुरा हो चुका है तो प्रशासन की ओर से इसे रोकने का प्रयास किया गया है.

दरअसल, बकरी बाजार में लंबे समय से बन रहे पूजा पंडाल में विवाद गहराने के बाद अशोक चौधरी ने रामलला पूजा समिति का गठन कर अलग पूजा पंडाल बनाने का काम शुरू करा दिया है, जिसका समर्थन भाजपा के तमाम बड़े नेता कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Watch : मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंचे 'हनुमानजी', हाथ जोड़कर की पूजा और ग्रहण किया प्रसाद

गिरिडीह में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन, कंधे पर मंडप से मानसरोवर ले गए सैकड़ों श्रद्धालु

दुर्गा पूजा में हजारीबाग की बेटियां निभा रहीं सामाजिक दायित्व, पूजा पंडालों में कर रही भक्तों की मदद

Last Updated : Sep 14, 2024, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details