लातेहारः जिला मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति काली मंदिर की इस बार 50वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस अवसर पर भव्य दुर्गा पूजा पंडाल बनाया गया है. यहां नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया गया है. बता दें कि यहां कि पूजा पद्धति और सजावट हर साल आकर्षण का केंद्र होता है. वहीं पूजा पंडाल को फूलों से और लाइटों से काफी बेहतरीन तरीके से सजाया गया है.
50वीं वर्षगांठ मना रही दुर्गा पूजा समिति
इस संबंध में दुर्गा पूजा समिति के सागर कुमार और रितेश कुमार निक्कू ने बताया कि इस बार सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति काली मंदिर की 50वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. उन्होंने बताया कि यहां नवरात्र के पहले दिन से ही पंडाल का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. साथ ही पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की विशेष रूप से पूजा की जा रही है.
माता के नौ स्वरूपों की प्रतिमा स्थापित
पंडाल में माता के सभी नौ स्वरूपों की प्रतिमा स्थापित की गई है. जिस दिन माता के जिस स्वरूप की पूजा होती है, उस दिन वह पट खोल दिया जा रहा है. पंडित संतोष कुमार मिश्रा विधि-विधान से अनुष्ठान पूरा करा रहे हैं.
जागरण और डांडिया का भी आयोजन