रांची:झारखंड में दुर्गा पूजा लेकर सभी जिलों में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने के लिए झारखंड के 24 जिलों में करीब 10 हजार अतिरिक्त पुलिस बल प्रदान किए हैं. रांची, हजारीबाग और जमशेदपुर में बम निरोधक दस्ते की टीम को भी तैनात किया गया है. सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को मुख्यालय के द्वारा निर्देश दिया गया है कि वह शहर की निगरानी के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर विशेष फोकस करें.
कहां कितने बल
पुलिस मुख्यालय के स्तर से झारखंड के सभी 24 जिलों में पर्व त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी जिलों को पर्याप्त बल उपलब्ध करवा दिया गया है. जिले के एसपी मुख्यालय के द्वारा उपलब्ध करवाए गए बलों की ब्रीफिंग कर सुरक्षा के लिए उनका योगदान सुनिश्चित करवा रहे हैं. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि पूरे राज्य में दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं. फोर्स की तैनाती के साथ साथ अग्निशमन विभाग, एनडीआरएफ, एसडीएस और एंबुलेंस सिस्टम को भी पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है.
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर विशेष फोकस
दुर्गा पूजा के दौरान सीसीटीवी कैमरे पुलिस की बड़ी मदद करते हैं. चूकीं दुर्गा पूजा के दौरान पूरे आठ दिनों तक पुलिस को बहुत ज्यादा मैनपावर की जरूरत होती है. भीड़ को संभालने, मनचलों पर नकेल कसने, ट्रैफिक व्यस्था को संभालने के साथ-साथ खाली घरों को कहीं चोर निशाना बना लें इसके लिए पुलिस को बेहद सतर्क रहना पड़ता है. ऐसे में सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए बेहद मददगार साबित होते हैं. यही वजह है कि सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर विशेष फोकस किया गया है. शहरों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा की संख्या बढ़ाई जा रही है. वर्तमान समय में राजधानी रांची में सरकारी 600 कैमरे कम कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न प्रतिष्ठानों में लगे कैमरों का फीड भी कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है ताकि शहर के अधिकांश चौक चौराहे तीसरी आंख की जद में आ जाए.
हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरा
पुलिस के द्वारा सभी पूजा समितियां को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वह पंचमी से पहले पूरे पूजा पंडाल को सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रखने का काम पूरा कर लें. खासकर इन और आउट में बेहतर कैमरे लगाने का निर्देश पूजा समितियां को दिया गया है. सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं या नहीं इसकी जांच के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है. शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले पूजा पंडालों का विजिट कर बाकायदा, सीसीटीवी को चेक करेंगे. यह भी थाना प्रभारी ही तय करेंगे कि सीसीटीवी का डीवीआर में बैकअप बढ़िया हो.
दुर्गा पूजा से लेकर छठ तक तैनाती