भिलाई 3 कोर्ट परिसर में लगे देश विरोधी नारे, वीएचपी और बजरंग दल ने घेरा कलेक्ट्रेट - Durg Bhilai News - DURG BHILAI NEWS
VHP And Bajrang Dal Protest दुर्ग जिले के भिलाई 3 कोर्ट परिसर में विशेष समुदाय के लोग पर देश विरोधी नारे लगाने का आरोप है. देश विरोधी नारा लगाने वाले पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने गुरुवार को दुर्ग कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया. Durg Bhilai News
दुर्ग :गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर दुर्ग कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का आरोप है कि भिलाई तीन कोर्ट परिसर में विशेष समुदाय के लोगों ने देश विरोधी नारे लगाए है. उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर देश विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वीएचपी और बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन : गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता सैंकड़ो की संख्या में प्रदर्शनकारी रैली के रूप में कलेक्ट्रेट की ओर निकले, जिन्हें दुर्ग कलेक्ट्रेट से पहले ही पुलिस ने रोक लिया. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने देश विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
"विशेष समुदाय के लोग देश में रहकर देश विरोधी नारे लगाए लग रहे हैं. सब लोग हिंदू समाज को ही भाईचारा बनाकर चलने की बात कहते हैं. भिलाई 3 में जो घटना घटी है, ऐसा हिंदू समाज होने नहीं देगा. छत्तीसगढ़ को बंगाल, असम या कश्मीर बनने नहीं देंगे. छत्तीसगढ़ शांतिप्रिय इलाका है, उसी के अनुरूप रखा जाए." - राकेश तिवारी, विश्व हिंदू परिषद
एसपी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश : इस संबंध में दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा, "बजरंग दल ने आरोप लगाया कि कुछ लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं, जो कानून को तोड़ने का काम कर रहे हैं. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. हमने सख्त से सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है."
देश विरोधी नारे लगाने का आरोप : भिलाई तीन में दो दिन पहले एक युवक ने इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड किया था. इसके विरोध में विशेष समुदाय के लोगों ने भिलाई 3 थाने में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट से युवक की जमानत हो गई. जमानत को लेकर विशेष समुदाय के लोग कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा करने लगे. आरोप है कि इसी दौरान कुछ लोगों ने देश विरोधी नारे लगाए.