छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में NEET के छात्र सड़क पर उतरे, NTA का किया विरोध, निष्पक्ष जांच की मांग - neet ug 2024 result

NEET UG 2024 रिजल्ट को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट रहा है. शनिवार की रात दुर्ग में हजारों छात्र-छात्राओं और टीचर्स ने भिलाई के सिविक सेंटर में रैली निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही स्टूडेंट्स ने NTA पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.

NEET UG 2024 RESULT CONTROVERSY
NEET UG 2024 रिजल्ट का विरोध (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 9, 2024, 7:30 AM IST

दुर्ग :NEET UG 2024 के रिजल्ट को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा. देश भर के अलग-अलग शहरों में नीट यूजी के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र नीट रिजल्ट रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग पर अड़े हुए हैं. नीट रिजल्ट को लेकर एनएसयूआई ने दुर्ग में नीट रिजल्ट रद्द करने को लेकर प्रदर्शन भी किया. इसके साथ ही नीट रिजल्ट में गड़बड़ी की सीबीआई से जांच कराने की मांग भी रखी है.

भिलाई के सिविक सेंटर में किया प्रदर्शन :शनिवार देर शाम अलग-अलग कोचिंग संस्थानों के हजारों छात्र-छात्राओं और टीचर्स ने भिलाई के सिविक सेंटर में रैली निकाली और NEET UG 2024 Results को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि नीट यूजी रिजल्ट को निरस्त किया जाए. प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने कुछ ही सेकेंड में नीट रिजल्ट में गड़बड़ियां गिनवाकर एनटीए के दावों पर भी सवाल खड़े कर दिए.

"नीट परीक्षा को लेकर जितनी शिकायतें मिली हैं और अलग-अलग राज्यों में पेपर लीक से लेकर बोनस अंक देने सहित अन्य अनियमितताओं की शिकायतों को देखते हुए परीक्षा रद्द कर दोबारा नीट परीक्षा आयोजित करना जरूरी हो गया है. नीट परीक्षा में धांधली कर छात्रों के साथ अन्याय नहीं किया जाना चाहिए." - सचिन जायसवाल, स्टूडेंट, NEET UG

720 में से 720 अंक देने पर उठे सवाल : भिलाई के सिविक सेंटर में प्रदर्शन कर रहे NEET UG के टीचर्स ने कहा, "बड़ी बात ये है कि हरियाणा के एक ही परीक्षा केंद्र से कई बच्चों को 720 में से 720 अंक मिले हैं. कई छात्रों को मिली ओएमआर शीट के अनुसार उन्हें जितने अंक मिलने चाहिए, उससे काफी कम या काफी ज्यादा अंक दे दिए गए हैं."

"नीट परीक्षा में 67 स्टूडेंट्स को 720 में से 720 अंक दिये गए. यह अविश्वसनीय घटना है. परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी NTA ने देश के 24 लाख छात्रों के साथ घोर अन्याय किया है." - आर के राय, टीचर, NEET UG

नीट रिजल्ट को लेकर प्रदेशभर में स्टूडेंट्स विरोध प्रदर्श कर रहे हैं. एनएसयूआई ने रायपुर में प्रदर्शन किया. एनएसयूआई ने मांग की है कि रिजल्ट रद्द किया जाए. इसके साथ ही इस मामले की सीबीआई से जांच कराए जाने की भी बात कही है.

रायपुर में NEET UG 2024 रिजल्ट को लेकर क्यों फूटा NSUI का गुस्सा - Raipur Student protest For NEET UG 2024 result
कोई पेपर लीक नहीं हुआ, पूरी परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी: NTA महानिदेशक - NEET Exam Paper Leak
NEET एग्जाम के रिजल्ट पर हंगामा? एक साथ 67 टॉपर को लेकर उठे सवाल, NTA ने अनियमितताओं से किया इनकार - NEET Exam Result Increase in cut off

ABOUT THE AUTHOR

...view details