दुर्ग :NEET UG 2024 के रिजल्ट को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा. देश भर के अलग-अलग शहरों में नीट यूजी के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र नीट रिजल्ट रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग पर अड़े हुए हैं. नीट रिजल्ट को लेकर एनएसयूआई ने दुर्ग में नीट रिजल्ट रद्द करने को लेकर प्रदर्शन भी किया. इसके साथ ही नीट रिजल्ट में गड़बड़ी की सीबीआई से जांच कराने की मांग भी रखी है.
भिलाई के सिविक सेंटर में किया प्रदर्शन :शनिवार देर शाम अलग-अलग कोचिंग संस्थानों के हजारों छात्र-छात्राओं और टीचर्स ने भिलाई के सिविक सेंटर में रैली निकाली और NEET UG 2024 Results को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि नीट यूजी रिजल्ट को निरस्त किया जाए. प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने कुछ ही सेकेंड में नीट रिजल्ट में गड़बड़ियां गिनवाकर एनटीए के दावों पर भी सवाल खड़े कर दिए.
"नीट परीक्षा को लेकर जितनी शिकायतें मिली हैं और अलग-अलग राज्यों में पेपर लीक से लेकर बोनस अंक देने सहित अन्य अनियमितताओं की शिकायतों को देखते हुए परीक्षा रद्द कर दोबारा नीट परीक्षा आयोजित करना जरूरी हो गया है. नीट परीक्षा में धांधली कर छात्रों के साथ अन्याय नहीं किया जाना चाहिए." - सचिन जायसवाल, स्टूडेंट, NEET UG