छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग के रिसाली क्षेत्र में कचरा डंपिंग को लेकर बढ़ा विवाद - GARBAGE DUMPING CONTROVERSY IN DURG

दुर्ग के रिसाली क्षेत्र में कचरा डंपिंग को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों ने भी इसे लेकर आपत्ति जताई है.

garbage dumping Controversy in Durg
कचरा डंपिंग को लेकर विवाद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 17, 2024, 10:29 PM IST

दुर्ग:जिले के स्वामी विवेकानांद तकनीकी विश्वविद्यालय के ग्राउंड के पास बने ट्रेचिंग ग्राउंड को लेकर जमकर विवाद हो रहा है. रिसाली निगम क्षेत्र में दुर्ग निगम की ओर से कचरा फेंका जा रहा है. इससे आसपास के क्षेत्र का वातावरण दूषित हो रहा है. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कचरा डंपिंग को लेकर बढ़ा विवाद: दुर्ग के सीएसवीटीयू कॉलेज में दुर्ग नगर निगम की ओर से लगातार कचरा फेंके जाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. बुधवार रात स्थानीय पार्षद के द्वारा चार-पांच गाड़ी कचरा फेंकते पकड़ा गया. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक कचरा दुर्ग नगर निगम का है. वहां के अधिकारियों के कहने पर यहां फेंका जा रहा है. वहीं, दुर्ग के अधिकारियों का कहना है कि हमें बीएसपी से परमिशन मिला है. उसके बाद ही हम कचरा डंप कर रहे हैं.

तीन ट्रक और दो जेसीबी जब्त: इस बारे में स्थानीय पार्षद धर्मेंद्र भगत ने बताया कि दुर्ग नगर निगम की गाड़ियां लगातार कचरा फेंक रही हैं. मात्र 4 दिन के अंदर उनके द्वारा सीएसवीटीयू के पास 200 से अधिक गाड़ी कचरा डंप कर दिया गया. बुधवार रात उन्हें सूचना मिली कि फिर से दुर्ग नगर की जेसीबी और कुछ ट्रक कचरा लेकर पहुंचे हैं. इसके बाद देवदास ने गांव के 8-10 लोगों को लेकर इसका विरोध कर दिया. उन लोगों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने दुर्ग निगम के तीन ट्रक और दो जेसीबी को पकड़ लिया, जिस जगह पर दुर्ग नगर निगम कचरा डंप कर रहा है. वो स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी के पास है. यहां कचरा डंप करने से बदबू और गंदगी बढ़ गई है. इससे छात्रों और विश्वविद्यालय के स्टॉफ सहित गांव के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कचरा डंपिंग को लेकर विवाद (ETV Bharat)

हमें इसके बारे में कोई जानकारी अब तक नहीं दी गई है. बिना जानकारी के ही रिसाली क्षेत्र में दुर्ग नगर निगम के द्वारा कचरा दम किया जा रहा है. हालांकि यह जमीन भिलाई इस्पात संयंत्र की है, लेकिन एक बार हमें जरुर सूचना देनी चाहिए. बिना सूचना के ही दुर्ग निगम के द्वारा कचरा फेंका जा रहा है, सरासर गलत है.- मोनिका, कमिश्नर रिसाली निगम

बदबू के कारण होती है परेशानी:स्थानीय महिला ने कहा कि कचरा फेंकने से हमें लगातार अनेकों बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. हमारे बच्चे भी बदबू और कचरे में आग लगने से धुएं से आंखों में जलन जैसी बीमारियों भी हो रहा है. बहुत बार शिकायत करने के बाद भी कोई ना कोई आकर कचरा फेंकता है. इससे आसपास का माहौल भी खराब हो रहा है. साथ ही बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर: सीएसवीटीयू के प्रोफेसर का कहना है कि सीएसवीटीयू कॉलेज जाने का मुख्य सड़क है. इस सड़क के किनारे कचरा फेंका जा रहा है. यह बच्चों और यहां के रहने वाले रहवासियों के लिए ठीक नहीं है. हमारे द्वारा कई बार कंप्लेंट करने के बाद कुछ दिन पहले तक बंद था. फिर से कचरा यहां फेंका जा रहा है. इससे कॉलेज जाने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है.

छत्तीसगढ़ का पहला लीगेसी वेस्ट मैनेजमेंट,डंपिंग यार्ड को बनाया स्वर्ग - legacy waste management
कोंडागांव साप्ताहिक बाजार में कचरे का अंबार, आम लोग बदबू से परेशान - garbage heap in Kondagaon
छत्तीसगढ़ में कचरा फेंकने पर बरपा हंगामा, कर्मचारियों को 4 घंटे तक रोका - garbage dumping in Gaurela

ABOUT THE AUTHOR

...view details