दुर्ग:जिले के स्वामी विवेकानांद तकनीकी विश्वविद्यालय के ग्राउंड के पास बने ट्रेचिंग ग्राउंड को लेकर जमकर विवाद हो रहा है. रिसाली निगम क्षेत्र में दुर्ग निगम की ओर से कचरा फेंका जा रहा है. इससे आसपास के क्षेत्र का वातावरण दूषित हो रहा है. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कचरा डंपिंग को लेकर बढ़ा विवाद: दुर्ग के सीएसवीटीयू कॉलेज में दुर्ग नगर निगम की ओर से लगातार कचरा फेंके जाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. बुधवार रात स्थानीय पार्षद के द्वारा चार-पांच गाड़ी कचरा फेंकते पकड़ा गया. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक कचरा दुर्ग नगर निगम का है. वहां के अधिकारियों के कहने पर यहां फेंका जा रहा है. वहीं, दुर्ग के अधिकारियों का कहना है कि हमें बीएसपी से परमिशन मिला है. उसके बाद ही हम कचरा डंप कर रहे हैं.
तीन ट्रक और दो जेसीबी जब्त: इस बारे में स्थानीय पार्षद धर्मेंद्र भगत ने बताया कि दुर्ग नगर निगम की गाड़ियां लगातार कचरा फेंक रही हैं. मात्र 4 दिन के अंदर उनके द्वारा सीएसवीटीयू के पास 200 से अधिक गाड़ी कचरा डंप कर दिया गया. बुधवार रात उन्हें सूचना मिली कि फिर से दुर्ग नगर की जेसीबी और कुछ ट्रक कचरा लेकर पहुंचे हैं. इसके बाद देवदास ने गांव के 8-10 लोगों को लेकर इसका विरोध कर दिया. उन लोगों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने दुर्ग निगम के तीन ट्रक और दो जेसीबी को पकड़ लिया, जिस जगह पर दुर्ग नगर निगम कचरा डंप कर रहा है. वो स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी के पास है. यहां कचरा डंप करने से बदबू और गंदगी बढ़ गई है. इससे छात्रों और विश्वविद्यालय के स्टॉफ सहित गांव के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.