ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा जंगल बढ़े, साल 2023 की ISFR रिपोर्ट में नंबर वन - FOREST GROWTH REPORT

भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ ने वन एवं वृक्ष आवरण वृद्धि में देश में पहला स्थान हासिल किया. सीएम साय ने दी शुभकामनाएं.

FOREST GROWTH REPORT
छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा जंगल बढ़े (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 6 hours ago

रायपुर : भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट (ISFR) 2023 के अनुसार छत्तीसगढ़ में जंगल और पेड़ों की संख्या में इजाफा हुआ है. छत्तीसगढ़ ने संयुक्त वन एवं वृक्ष आवरण वृद्धि में देश में पहला स्थान हासिल किया है. भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ का कुल वन आवरण क्षेत्र 55,812 वर्ग किलोमीटर है.

आईएसएफआर रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ नंबर वन: वन एवं वृक्ष आवरण में अधिकतम वृ‌द्धि दर्शाने वाले चार राज्य छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, ओडिशा और राजस्थान है. इन चारों राज्यों में सबसे ज्यादा जंगल और पेड़ छत्तीसगढ़ में बढ़े हैं. यहां जंंगल और वृक्ष आवरण 684 वर्ग किलोमीटर हो गया है. उत्तर प्रदेश (559 वर्ग कि.मी.), ओडिशा (559 वर्ग कि.मी.) और राजस्थान (394 वर्ग कि.मी.) हैं. साल 2021 की तुलना में देश के वन और वृक्ष आवरण में 1445 वर्ग किलोमीटर की बढ़त हुई है. जिसमें 156 वर्ग किलोमीटर जंगल और 1289 वर्ग किलोमीटर एरिया में पेड़ बढ़े हैं.

सीएम विष्णुदेव साय ने वन विभाग और प्रदेशवासियों का जताया आभार: छत्तीसगढ़ में जंगल और पेड़ बढ़ने पर सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट कर खुशी जताई. इसके लिए उन्होंने प्रदेशवासियों को धन्यवाद दिया. सीएम ने कहा ISFR 2023 की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ ने संयुक्त वन एवं वृक्ष आवरण वृद्धि में देश में पहला स्थान हासिल किया है. वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रयासों और प्रदेशवासियों की पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी के कारण यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ को मिली. प्रदेश को हरित और समृद्ध बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. राज्य के वन आवरण में 94.75 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि के साथ कुल वन क्षेत्र अब 55,811.75 वर्ग किलोमीटर हो गया है.

देशभर के उद्योगपतियों से मिलेंगे विष्णु देव साय, दिल्ली में 23 दिसंबर को इनवेस्टर्स मीट
साल 2024 में कोरबा रहा अपराध के नाम, ब्वॉयफ्रेंड को प्रेमिका ने 17 टुकड़ों में काटा, ट्रिपल मर्डर से दहली ऊर्जाधानी
छत्तीसगढ़ में ’टीबी मुक्त भारत अभियान’ पूरी मुस्तैदी से चल रहा: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

रायपुर : भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट (ISFR) 2023 के अनुसार छत्तीसगढ़ में जंगल और पेड़ों की संख्या में इजाफा हुआ है. छत्तीसगढ़ ने संयुक्त वन एवं वृक्ष आवरण वृद्धि में देश में पहला स्थान हासिल किया है. भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ का कुल वन आवरण क्षेत्र 55,812 वर्ग किलोमीटर है.

आईएसएफआर रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ नंबर वन: वन एवं वृक्ष आवरण में अधिकतम वृ‌द्धि दर्शाने वाले चार राज्य छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, ओडिशा और राजस्थान है. इन चारों राज्यों में सबसे ज्यादा जंगल और पेड़ छत्तीसगढ़ में बढ़े हैं. यहां जंंगल और वृक्ष आवरण 684 वर्ग किलोमीटर हो गया है. उत्तर प्रदेश (559 वर्ग कि.मी.), ओडिशा (559 वर्ग कि.मी.) और राजस्थान (394 वर्ग कि.मी.) हैं. साल 2021 की तुलना में देश के वन और वृक्ष आवरण में 1445 वर्ग किलोमीटर की बढ़त हुई है. जिसमें 156 वर्ग किलोमीटर जंगल और 1289 वर्ग किलोमीटर एरिया में पेड़ बढ़े हैं.

सीएम विष्णुदेव साय ने वन विभाग और प्रदेशवासियों का जताया आभार: छत्तीसगढ़ में जंगल और पेड़ बढ़ने पर सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट कर खुशी जताई. इसके लिए उन्होंने प्रदेशवासियों को धन्यवाद दिया. सीएम ने कहा ISFR 2023 की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ ने संयुक्त वन एवं वृक्ष आवरण वृद्धि में देश में पहला स्थान हासिल किया है. वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रयासों और प्रदेशवासियों की पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी के कारण यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ को मिली. प्रदेश को हरित और समृद्ध बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. राज्य के वन आवरण में 94.75 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि के साथ कुल वन क्षेत्र अब 55,811.75 वर्ग किलोमीटर हो गया है.

देशभर के उद्योगपतियों से मिलेंगे विष्णु देव साय, दिल्ली में 23 दिसंबर को इनवेस्टर्स मीट
साल 2024 में कोरबा रहा अपराध के नाम, ब्वॉयफ्रेंड को प्रेमिका ने 17 टुकड़ों में काटा, ट्रिपल मर्डर से दहली ऊर्जाधानी
छत्तीसगढ़ में ’टीबी मुक्त भारत अभियान’ पूरी मुस्तैदी से चल रहा: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.