दुर्ग: दुर्ग जिले में कबाड़ का कारोबार करने वाले लोगों के ठिकानों की जांच शुरु हो चुकी है. सोमवार को दुर्ग पुलिस ने कुरुद के गोकुल धाम इलाके में रेड मारा. छापे के दौरान ललित कबाड़ी के गोदाम से पुलिस ने तीन ट्रकों को जब्त किया. पकड़े गए ट्रकों में चोरी का 25 टन कबाड़ रखा था. कबाड़ गोदाम में जैसे ही पुलिस की रेड की खबर मिली शहर के बाकी कबाड़ियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने चोरी का माल खरीदने और रखने के जुर्म में ललित कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है.
ललित कबाड़ी के ठिकानों से चोरी का माल बरामद: लोकसभा चुनाव के बाद एसपी जितेंद्र शुक्ला ने ललित कबाड़ी के गोदामों की जांच के लिए जामुल पुलिस को निर्देश दिए थे. एसपी के निर्देश के बाद एसीसीयू की टीम ने गोदाम पर दबिश दी. जांच के दौरान जामुल पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया. संयुक्त कार्रवाई के दौरान तीन ट्र्कों में लोड चोरी का माल बरामद हुआ. शिकायत मिली थी कि कबाड़ के गोदाम में रात के वक्त चोरी की गाड़ियों को काटने का काम किया जाता है.