रायपुर:छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम के बच्चों से दुर्ग पुलिस ने पूछताछ की. बुधवार को दीप्ति बघेल और गुरुवार को चैतन्य बघेल से दुर्ग पुलिस ने पूछताछ की थी. इस मामले में अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि आज से नहीं बल्कि हम 5-6 सालों से इनके निशाने पर हैं. मैं जितना अधिक जनता से जुड़े मुद्दे उठाऊंगा, ये लोग मेरे परिवार को प्रताड़ित करेंगे. पहले भी मेरी मां को परेशान किया था.
भूपेश ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं बहुत सारी बातें मीडिया को बताता नहीं हूं, इसलिए आप लोगों को पता नहीं चल पाता है. मैं जितना अधिक जनता से जुड़े मुद्दे उठाऊंगा, ये लोग मेरे परिवार को प्रताड़ित करेंगे. पहले भी मेरी मां को परेशान किया था.जब मैं मुख्यमंत्री था, हम उदयपुर सम्मेलन में जा रहे थे. उस दिन मेरा बेटा ईडी दफ्तर में बैठा था. हम आज से निशाने पर नहीं हैं. अब तो डबल इंजन की सरकार बन गई है.