दुर्ग: दुर्ग पुलिस की ओर से पिछले कई दिनों से "संकल्प, एक युद्ध नशे के विरूद्ध" अभियान चलाई जा रही है. इस बीच लगातार पुलिस नशे के कारोबारियों के खिलाफ नकेल कस रही है. पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये है पहला मामला: पहला मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने वालों को गिरफ्तार किया है. ये सभी पंजाब से ब्राउन शुगर लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में थे. आरोपियों के कब्जे से 11.60 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख से अधिक बताई जा रही है.पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 5 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. ये सभी भिलाई के रहने वाले हैं.
"मुखबिर से मिली सूचना के मुताबिक मौके पर दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दो अलग-अलग जगहों से कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. दोनों मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है." -सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी, भिलाई नगर