छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गणेश चतुर्थी के दौरान हुए विवाद में तीन भाइयों की हत्या, 16 लोग गिरफ्तार - Durg Murder Case - DURG MURDER CASE

दुर्ग जिले के ग्राम नंदिनी खुंदनी में शनिवार की रात गणेश पंडाल में डीजे को लेकर विवाद में तीन लोगों की हत्या हो गई. दो पक्षों के बीच विवाद की खबर लगते ही पुलिस टीम सहित SP जितेन्द्र शुक्ला मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रत किया. पुलिस ने इस घटना में शामिल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

DURG MURDER CASE
दुर्ग में तीन भाइयों की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 8, 2024, 8:44 AM IST

Updated : Sep 8, 2024, 2:33 PM IST

दुर्ग : जिले के ग्राम नंदिनी खुंदनी में शनिवार की रात गणेश पंडाल में डीजे को लेकर विवाद हो गया. दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई. जबकि दूसरे पक्ष से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी लगते ही SP जितेन्द्र शुक्ला मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रिण किया.

डीजे को लेकर शुरु हुआ विवाद : दुर्ग SP जितेन्द्र शुक्ला के मुताबिक, ग्राम नंदिनी खुंदनी में पुराना शीतला पारा और यादव मोहल्ला गुट के कुछ लोगों में विवाद हो गया. यह विवाद शुक्रवार को भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना करने के दौरान म्यूजिक बजाने के दौरान शुरू हुआ. हालांकि, उस दौरान विवाद को शांत कर लिया गया. लेकिन शनिवार को यादव मोहल्ले के राजेश यादव, करण यादव ने गणेश पंडाल के पास ही शीतला पारा के आकाश पटेल व अन्य युवक को बुलाया और शुक्रवार के विवाद को लेकर फिर झगड़ा शुरू कर दिया.

आपसी झगड़े में तीन लोगों की हत्या : आपसी विवाद को लेकर हुए झगड़े में राजेश यादव ने आकाश पटेल पर चाकू से हमला कर दिया. इसकी भनक जैसे ही शीतला पारा के लोगों को हुई तो लोग जमा हो गए और चाकू मारने वाले राजेश, करण और वासु की गन्नों से पिटाई कर दी. इस पिटाई में यादव पारा के राजेश यादव, करण और वासु की मौत हो गई. जबकि चाकू लगने से दूसरे पक्ष के आकाश पटेल की हालत खराब है. घटना की जानकारी लगते ही दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला मौके पर पहुंचे.

"इस मामले में रात करीब डेढ़ बजे तक पटेल गुट की ओर से 8 और यादव गुट की ओर से 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका था. पुलिस ने रात डेढ़ बजे तक झगड़े में शामिल 11 लोगों को गिरफ्तार किया. मौके पर स्थिति नियंत्रण में है." - जितेंद्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग

घटना में शामिल 16 आरोपी गिरफ्तार : पुलिस ने इस घटना में शामिल कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. धमधा एसडीओपी संजय पुंधीर ने बताया, "रात करीब डेढ़ बजे तक पटेल गुट की ओर से 8 और यादव गुट की ओर से 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका था. वहीं अब तक कुल 16 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मौके पर स्थिति नियंत्रण में है."

मृतक राजेश और करण सगे भाई थे और उनके साथ उनका चचेरा भाई वासु यादव भी था. राजेश यादव जिस पर पहले से थाने में अपराध दर्ज हैं. इस घटना के बाद ग्रामीण भड़क गए और नंदिनी थाने का घेराव करने पहुंच गए. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस विवाद की सूचना पर तुरंत मौक पर नहीं पहुंची. फिलहाल, पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

चक्रधर समारोह 2024 का आगाज, सीएम ने की संगीत महाविद्यालय खोलने की घोषणा, हेमा मालिनी ने जीता दिल - Chakradhar Samaroh 2024
रामानुजगंज जंगल से भटककर गांव पहुंचा हिरण का बच्चा, वन विभाग ने की मिल्क बॉटल से खातिरदारी - Deer cub reached village
''देश का बेटा और बेटी होने के बजाए कांग्रेस में चले गए दो एथलीट'': अरुण साव, डिप्टी सीएम - Bajrang Punia and Vinesh Phogat
Last Updated : Sep 8, 2024, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details