छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में कार से कुचलकर ट्रक के हेल्पर की हत्या, दो गिरफ्तार - Durg Murder Case

Durg Murder Case दुर्ग के धमधा में नशे में धुत दो कार सवारों ने ट्रक के हल्पर को कार से कुचल दिया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा है. पूछताछ में जुर्म कबूलने के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में उनकेल खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को जेल भेजा है.

Durg Murder Case
कार से कुचलकर ट्रक के हेल्पर की हत्या

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 18, 2024, 7:56 PM IST

कार से कुचलकर ट्रक के हेल्पर की हत्या

दुर्ग: जिले के धमधा थाना क्षेत्र में एक हत्याकांड सामने आया है. कार सवार दो आरोपियों ने अपनी गाड़ी से ट्रक के कंडक्टर को कुचल दिया है. कार सवार आरोपियों ने गलत साइड लाकर एक ट्रक को ठोकर मारी थी. ट्रक का हेल्पर गाड़ी को हुए नुसान को देखने के लिए उतरा था. ट्रक चालक ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ट्रक कंडक्टर को कार से कुचला: दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया, "दो दिन पहले कार सवार दो लोग शराब पीकर कही से आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने गलत साइज से आकर एक ट्रक को ठोकर मार दी. जिसके बाद हेल्पर उनसे वजह पूछने उतरा तो कार सवारों ने उस पर कार चढ़ा दी. इस वजह से हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना के बाद वे मौके से फरार हो गए. इसकी सूचना पुलिस को मिली."

"घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने रातभर घेराबंदी की. अगले दिन सुबह कार बरामद किया गया. जिस के बाद दोनों आरोपियों की शिनाख्त की और दोनों को शाम तक अरेस्ट किया. पूछताछ करने पर एक आरोपी ने नशे में जुर्म करना कबूल किया है. उसके कबूलनामे के आधार पर दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल दाखिल किया गया है." - जितेंद्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग

दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा: पुलिस ने आरोपी विवेक कुमार जंघेल और आरोपी जसवंत जंघेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है. महाराष्ट्र निवासी बलकार सिंह झारखंड नागपुर ट्रांसपोर्ट कंपनी की ट्रक चलाता है. वह हेल्पर गणेश दुबे के साथ रायगढ़ से सरिया लोडकर 14 मार्च को नागपुर के लिए निकला था. इसी दौरान दुर्ग जिले के धमधा के ठेलका ढाबा के पास यह घटना हुआ है.

रायपुर में पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या मामले में आरोपी यूपी से गिरफ्तार
कोरबा में घर पर खून से लथपथ मिली लाश, पत्नी पर हत्या का शक
कवर्धा में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, जानिए क्या है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details