दुर्ग: सात मई को दुर्ग लोकसभा सीट पर मतदान होना है. मतदान की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मतदान शत प्रतिशत कराने के लिए चुनाव आयोग भी कोशिशों में लगा है. दुर्ग चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोगों को जागरुक करने का अभियान चला रखा है. चेंबर ऑफ कॉमर्स ने शनिवार को एक बैठक कर ऐलान किया है. चेंबर की ओर से कहा गया है कि जो भी वोटर वोट देने के बाद दुकान पर स्याही लगी उंगली दिखाएगा उसे हम सामान खरीदने पर डिस्काउंट देंगे.
चेंबर ऑफ कॉमर्स की अनूठी पहल:मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए ये अभियान चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से चलाया गया है. उनकी ओर से कहा गया है कि शहर के इंदिरा मार्केट में आकर आप किसी भी चीज की खरीददारी करें. आपको 15 पर्सेंट से लेकर 20 पर्सेंट तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. डिस्काउंट पाने के लिए आपको बस वोट देते वक्त जो स्याही लगाई जाती है उसे दिखाना होगा. चेंबर का मकसद है कि लोग बड़ी संख्या में अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल करें.