दुर्ग:गुरुवार रात दुर्ग के एक व्यापारी ने अपने साथ हुई लूट की शिकायत पद्मनाभपुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई. व्यापारी ने बताया कि उसके साथ गणपति विहार बोरसी रोड में मारपीट की गई और उसके पास रखे लाखों रुपयों की लूट की गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस के भी होश उड़ गए.
दुर्ग में लूट की झूठी रिपोर्ट: व्यापारी का नाम विकास गगवानी है. जो जूता चप्पल का व्यापार करता है. उसने पुलिस को बताया कि उसके पास रखे 7 लाख रुपये की लूट हो गई है. व्यापारी ने बताया कि दो अज्ञात युवकों ने उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया.
दुर्ग में लूट की झूठी रिपोर्ट का खुलासा (ETV Bharat Chhattisgarh)
कर्जदारों से परेशान था व्यापारी: व्यापारी की शिकायत पर जांच करने के दौरान पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. पुलिस लूट की वारदात वाली जगह पर पहुंची. मौके पर छानबीन की. इसके बाद रिपोर्ट दर्ज करने वाले व्यापारी से पूछताछ की गई. जिसके बाद लूट की झूठी कहानी का खुलासा हुआ.
पूछताछ में व्यापारी विकास गगवानी ने बताया कि उस पर काफी कर्ज है. लोग पैसे वापस मांग रहे थे लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे. जिसके बाद उसने कर्जदारों से टाइम लेने के लिए लूट की प्लानिंग बनाई. व्यापारी की दर्ज रिपोर्ट झूठी पाई गई: अभिषेक झा, एएसपी दुर्ग
दुर्ग पुलिस ने व्यापारी को दी चेतावनी:यानी लूट की घटना का मास्टरमाइंड खुद व्यापारी था. कर्ज से बचने के लिए उसने लूट की कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह किया. फिलहाल पुलिस व्यापारी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है. साथ ही उसे चेतावनी भी दी गई है.