धनबाद: पहली बार विधायक बने डुमरी विधायक जयराम महतो इन दिनों झारखंड की राजनीति में हमेशा चर्चा में रहते हैं. अब उनकी दादी झुमरी देवी झारखंड में काफी मशहूर हो गई हैं.
दरअसल, डुमरी विधायक जयराम महतो की दादी झुमरी देवी तोपचाची प्रखंड के बुधनी हटिया में सब्जी बेचने गई थीं. इस दौरान किसी ने जयराम महतो की दादी का फोटो खींच कर वायरल कर दिया. जिसके बाद से उनकी खूब चर्चा हो रही है.
डुमरी विधायक चयराम महतो का आवास तोपचाची प्रखंड के मानटाड़ में है. घर का माहौल सादगी से भरा है. जयराम महतो की दादी काफी वृद्ध होने के बाद भी घर और खलिहान में उगी सब्जियों की देखभाल करती हैं. वह लाठी से सब्जियां तोड़ती हैं. फिर उसे बाजार में बेच देती हैं. उम्र के इस पड़ाव में उनकी अपने पोते से एक इच्छा है. वह अपने पोते जयराम महतो की जल्द शादी कराना चाहती हैं.
जयराम महतो की दादी ने बताया कि बहू की तबीयत खराब होने के कारण वह सब्जी बेचने गई थीं. अब वह सब्जी बेचने नहीं जाएंगी. सभी ने उन्हें पहचान लिया है. वहीं जयराम महतो की परिजन कुंती देवी ने कहा कि घर में सब्जियां हैं, खराब हो जाती हैं, तो दादी सब्जी बेचने चली जाती हैं. घर में लोग कम कीमत पर सब्जी मांगते हैं. बाजार में सब्जियां अधिक कीमत पर बिकती हैं.