छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला में काल बनकर आया डंपर, बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत - Marwahi accident News - MARWAHI ACCIDENT NEWS

Dumper crushes bike rider गौरेला के वेंकटनगर में डंपर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया.जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर है.

Dumper crushes bike rider
गौरेला में काल बनकर आया डंपर (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 10, 2024, 2:35 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही :गौरेला के वेंकटनगर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ.सड़क हादसे में गिट्टी से लदे डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई.जबकि बाइक में सवार दूसरा व्यक्ति घायल हो गया.बताया जा रहा है कि बाइक सवार गौरेला में संचालित महाकाल ट्रेडिंग कंपनी में ट्रेनिंग करते थे.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

कहां हुई घटना :पूरी घटना गौरेला थानाक्षेत्र के गौरेला वेंकटनगर मुख्यमार्ग की है. जहां पर बाइक सवार महेंद्र साहू और उसका दोस्त तुलसी दिवान दोनों नाश्ता करने के लिए गौरेला बस स्टैंड आए थे.दोनों नाश्ता करने के बाद वापस जाने के लिए निकले थे. तभी विपरित दिशा से आ रही गिट्टी से भरे डंपर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक डंपर के नीचे फंस गई. जिसमें बाइक सवार महेंद्र साहू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरा साथी तुलसी दीवान गंभीर रूप से घायल हो गया.जिसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.

महासमुंद के थे मृतक :घटना की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर रास्ता खुलवाया.इसके बाद डंपर के नीचे फंसे बाइक को बाहर निकाला. घायल तुलसी दीवान और मृतक महेंद्र साहू महासमुंद जिले के ठुठापाली गांव के रहने वाले हैं.दोनों मध्यम वर्गीय परिवार से हैं. दोनों युवक गौरेला में संचालित महाकाल ट्रेडिंग कंपनी में ट्रेंनिग कर रहे थे. मृतक और घायल के परिजनों को वहीं घटना के बाद डंपर चालक मौका देखकर फरार हो गया है. तो पुलिस डंपर को जब्त कर मामले में आगे की जांच में जुटी है.

खबर का असर: बालोद में अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन सख्त, जमीन कारोबारी को भेजा नोटिस - Balod Illegal Plotting
बालोद में तांदुला नदी का सीना छलनी कर रहे रेत माफिया - Illegal mining of sand
गुंडरदेही में अवैध प्लाटिंग को लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप, कांग्रेस विधायक बोले जानकारी के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई - illegal plating in Balod

ABOUT THE AUTHOR

...view details