दुमकाः झारखंड की राजधानी दुमका में एक बार फिर पेट्रोल कांड सामने आया है. जहां एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और उसकी मां पर पेट्रोल डाल आग लगा दी. दोनों का इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इस पूरे मामले पर दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा है कि घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी प्रेमी सुनीराम किस्कू को ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है.
केरल में मिले थे दोनोंः
पूरे मामले की दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सुनीराम किस्कू असम के बोंगाईगांव का रहनेवाला है. वहीं महिला मसलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है. महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है, वह अपनी मां के घर पर रहती थी. कुछ माह पहले सुनीराम और महिला की मुलाकात केरल में हुई थी. दोनों केरल में मजदूरी करने गए थे, वहीं दोनों का प्रेम संबंध हुआ और वो लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे.
केरल से लौट के बाद महिला अपने प्रेमी के घर असम चली गई. जहां उसे पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और कई बच्चों का पिता भी है, जिससे वह काफी आहत हुई. कुछ समय बीतने के बाद वह असम से अपनी मां के घर दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र वापस लौट आई. इधर उसे वापस ले जाने के लिए सुनीराम फिर से दुमका आ गया और जब प्रेमिका उसके साथ वापस जाने से इनकार किया तो जान से मारने की धमकी दी. इसी बीच सोमवार रात उसने अपनी प्रेमिका और उसकी मां पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला डाला. जिसमें दोनों महिलाएं झुलस गईं.