झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ से दुमका आकर करते थे चोरी, पुलिस ने धर दबोचा, 18 बाइक बरामद

दुमका में पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के 18 बाइक बरामद किए गए हैं.

police-arrested-two-accused-bike-theft-recovered-18-bike-dumka
गिरफ्तार अपराधियों को पेश करते पुलिस पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 7, 2024, 7:51 PM IST

दुमका:लगातार हो रही बाइक चोरी के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर चोरी के 18 बाइक बरामद किए हैं. इस मामले में कुछ और लोगों की भी संलिप्तता है जिनकी जांच पुलिस कर रही है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, पिछले कुछ महीनों से दुमका जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल की चोरी की घटना लगातार घट रही थी. इस तरह की चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार के द्वारा सभी थाना प्रभारी को बाइक चोर गिरोह पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया था. साथ ही अधिकारियों को कहा गया था कि आप अपने थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर लगातार वाहन जांच अभियान चलाइए. इसी क्रम में रविवार 6 अक्टूबर को पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि जामा थाना क्षेत्र में चोरी की एक बुलेट बाइक से दो चोर घूम रहे हैं.

दो बाइक चोर गिरफ्तार (ईटीवी भारत)

सूचना के सत्यापन और आगे की कारवाई के लिए एक छापेमारी दल का गठन किया गया. जैसे ही यह छापामारी दल जामा थाना क्षेत्र में मयूराक्षी नदी पर बने पुल पर पहुंचा, तभी सामने की ओर से एक बुलेट तेजी से गुजर रहा था. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार देवघर रोड की ओर भागने लगे. पुलिस टीम के द्वारा उनका पीछा किया गया और लगभग चार किलोमीटर दूर जाकर सिलान्दा ग्राम के पास भाग रहे बाइक सवार अपना वाहन रोक दौड़कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर उनको पकड़ लिया.


दो दोस्त पाकुड़ से आकर लगातार कर रहे थे बाइक चोरी
गिरफ्तार दोनों युवकों ने अपना नाम प्रवीण कुमार पाल और आजाद अंसारी बताया है. ये दोनों पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पिछले कुछ महीनों से दुमका से ही चोरी की गई एक बुलेट से दुमका आते और चलते-चलते उन्हें जो बाइक एकांत में नजर आती थी उसे लेकर भाग जाते थे. इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने 18 बाइक बरामद किए हैं. इसमें से अधिकांश को इन लोगों ने बेच दिया था.

चोरी के 18 बाइक बरामद (ईटीवी भारत)
एसपी ने दी जानकारी दुमका एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि ये दोनों काफी शातिर रहे हैं और इन लोगों के खिलाफ पहले से बाइक चोरी के मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि चोरी की बाइक को ये लोगों को उल्टा-सीधा समझाकर बेच देते थे. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बाइक चोरी करने और उसे बेचने में और किन-किन लोगों की इनके साथ सहभागिता है. एसपी ने कहा जो भी संलिप्त होंगे ऐसे लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-एक दर्जन से अधिक चोरी घटना के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, ग्रामीणों ने खुद शुरू किए पहरेदारी - Villagers started guarding

रामगढ़ से आकर रांची में उड़ाते थे बाइक, गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने दबोचा - Bike theft in Ranchi

धनबाद में बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद, जांच में जुटी पुलिस - Bike theft in Dhanbad

ABOUT THE AUTHOR

...view details