दुमका:लगातार हो रही बाइक चोरी के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर चोरी के 18 बाइक बरामद किए हैं. इस मामले में कुछ और लोगों की भी संलिप्तता है जिनकी जांच पुलिस कर रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पिछले कुछ महीनों से दुमका जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल की चोरी की घटना लगातार घट रही थी. इस तरह की चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार के द्वारा सभी थाना प्रभारी को बाइक चोर गिरोह पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया था. साथ ही अधिकारियों को कहा गया था कि आप अपने थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर लगातार वाहन जांच अभियान चलाइए. इसी क्रम में रविवार 6 अक्टूबर को पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि जामा थाना क्षेत्र में चोरी की एक बुलेट बाइक से दो चोर घूम रहे हैं.
सूचना के सत्यापन और आगे की कारवाई के लिए एक छापेमारी दल का गठन किया गया. जैसे ही यह छापामारी दल जामा थाना क्षेत्र में मयूराक्षी नदी पर बने पुल पर पहुंचा, तभी सामने की ओर से एक बुलेट तेजी से गुजर रहा था. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार देवघर रोड की ओर भागने लगे. पुलिस टीम के द्वारा उनका पीछा किया गया और लगभग चार किलोमीटर दूर जाकर सिलान्दा ग्राम के पास भाग रहे बाइक सवार अपना वाहन रोक दौड़कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर उनको पकड़ लिया.