फिरोजाबाद/आगरा/जौनपुर : उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पछुआ हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है. जिसके कारण पूरा क्षेत्र कड़ी ठंड से बेहाल हो गया है. दिनभर घना कोहरा छाया रहा, जिससे सूर्य की किरणें भी नहीं पहुंच पाई. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से क्लास 8 तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. प्रदेश के सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी भी अपने अपने जिलों में ये आदेश जारी कर दिए हैं. 31 जनवरी से 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे अब स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे. बता दें कि यूपी में 1 लाख 32 हजार बेसिक विद्यालय हैं. इनमें करीब 1 करोड़ 92 लाख बच्चे पढ़ते हैं.
वहीं, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार के मुताबिक, इस सर्दी का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है. उनकी सेहत पर इसका विपरीत असर हो रहा है. हालांकि इस सर्दी से बचाव के लिए नगर निगम ने रैन बसेरे और अलाव की व्यवस्था की है. लेकिन, गरीबों को ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ेंः यूपी में सरकारी छुट्टियों का एक और कैलेंडर जारी, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे मदरसे?