राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पश्चिमी विक्षोभ से फिर बदल रहा है मौसम, फतेहपुर में गिरा पारा, 2 फरवरी से बारिश की संभावना - RAJASTHAN WEATHER

राजस्थान में नए सिस्टम से मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं. अगले 48 घंटे में फिर बारिश के कारण सर्दी बढ़ सकती है.

Western Disturbance In Rajasthan
राजस्थान मौसम विभाग (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2025, 10:10 AM IST

जयपुर: अगले 48 घंटे में राजस्थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में एक बार फिर 2 से 4 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है. इस दौरान 3 फरवरी को राजस्थान के अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में बादल गरजने के साथ ही बारिश की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में भी बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 13 फरवरी तक तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना जताई है.

सुबह के वक्त दिखा कोहरा:राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह हल्के बादल छाए रहे और आसपास के इलाकों में हल्का कोहरा देखने को मिला. वहीं शुक्रवार को सुबह बीकानेर और सीकर के फतेहपुर में घना कोहरा रहा. आज फतेहपुर में कोहरे के कारण आमजन को परेशानी हुई और सड़कों पर वाहन चालक गाड़ियों की हेड लाइट जला कर आवागमन करते हुए नजर आए. यहां पारे में एक बार फिर गिरावट रही और आज का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री दर्ज किया गया. सूरतगढ़ में सर्दी ने एक बार तेवर दिखाए. शहर में आज शुक्रवार को फिर घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य होने से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई.

पढ़ें: फरवरी में फिर आएगा पश्चिमी विक्षोभ, आज तीन संभाग के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट

तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी:प्रदेश में लगातार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जनवरी में चार बार पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला. इस वजह से प्रदेश में जनवरी में औसत से 2 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई. इस दौरान पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 23 प्रतिशत अधिक और पश्चिमी राजस्थान में 25 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई. पश्चिम से आने वाली हवाओं के असर से जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में सर्दी का असर कम हुआ है. जयपुर में 28 दिसंबर को 5 साल का रिकॉर्ड टूट गया और यहां दिसंबर माह में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है.

कल यह था मौसम का मिजाज:प्रदेश में गुरुवार को अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान 21 जिलों में दिन के तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई. हालांकि, जयपुर में तापमान बढ़कर 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान करौली में 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा. फिलहाल अगले दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और कुछ इलाकों में हल्का कोहरा छाए रह सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details