जयपुर: अगले 48 घंटे में राजस्थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में एक बार फिर 2 से 4 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है. इस दौरान 3 फरवरी को राजस्थान के अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में बादल गरजने के साथ ही बारिश की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में भी बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 13 फरवरी तक तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना जताई है.
सुबह के वक्त दिखा कोहरा:राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह हल्के बादल छाए रहे और आसपास के इलाकों में हल्का कोहरा देखने को मिला. वहीं शुक्रवार को सुबह बीकानेर और सीकर के फतेहपुर में घना कोहरा रहा. आज फतेहपुर में कोहरे के कारण आमजन को परेशानी हुई और सड़कों पर वाहन चालक गाड़ियों की हेड लाइट जला कर आवागमन करते हुए नजर आए. यहां पारे में एक बार फिर गिरावट रही और आज का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री दर्ज किया गया. सूरतगढ़ में सर्दी ने एक बार तेवर दिखाए. शहर में आज शुक्रवार को फिर घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य होने से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई.