राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में आज रहेगा अवकाश - schools will remain closed - SCHOOLS WILL REMAIN CLOSED

जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण जिलों में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में आज यानी सोमवार को अवकाश रहेगा. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर रविवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया था.

स्कूलों में रहेगा अवकाश
स्कूलों में रहेगा अवकाश (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 10:29 PM IST

Updated : Aug 12, 2024, 6:14 AM IST

जयपुर :जिले मेंपिछले दो दिन से लगातार बारिश का दौर चल रहा है. भारी बारिश के चलते जनजीवन भी पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. जयपुर शहर के अधिकतर इलाकों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है और लोगों को आने-जाने में परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. जयपुर शहर में भारी बारिश और जल भराव की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को सोमवार को जयपुर शहर की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर के निर्देश के बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मंजू शर्मा ने जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया है. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है. सभी संस्था प्रधानों को इस आदेश की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश में लगातार बारिश का दौर चल रहा है इसी के चलते भरतपुर, करौली, गंगापुर सिटी और दौसा में भी जिला कलेक्टर ने स्कूलों में अवकाश घोषित किया है.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में भारी बारिश से 17 की मौत : कानोता बांध में 5 युवक डूबे, जयपुर समेत 6 जिलों के स्कूलों में छुट्टी - Heavy Rain in jaipur

बाढ़ नियंत्रण कक्षों पर कर सकते है संपर्क :जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जल भराव और अन्य किसी आपदा की स्थिति में आमजन जयपुर नगर निगम की ओर से अग्निशमन केंद्रों पर संचालित कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है.
आमजन घाटगेट बाढ़ नियंत्रण कक्ष (8279179063), आमेर बाढ़ नियंत्रण कक्ष (8279179060), वीकेआई बाढ़ नियंत्रण कक्ष (8764880070), मालवीय नगर बाढ़ नियंत्रण कक्ष (8764880030), मानसरोवर बाढ़ नियंत्रण कक्ष (8764880060) एवं कांवटिया चिकित्सालय के पीछे स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष (8279179150) पर संपर्क किया जा सकता है.

Last Updated : Aug 12, 2024, 6:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details