मेरठ: पश्चिमी यूपी के मेरठ में एक पिता ही अपनी मासूम बेटियों का हत्यारा बन रहा था लेकिन तभी तीनों बच्चियों की मां ने उनको मौत के मुंह से निकाल ले गई. बेरहम पिता अपनी 3 बेटियों को नहर में फेंकने जा रहा था. तभी मौके पर किसी तरह मां पहुंची और पति से भिड़ कर बेटियों को मरने से बचा लिया. वहीं इस दौरान पति ने उसे बुरी तरह पीटा. घायल महिला को किसी तरह पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
जिले के सरधना के मढियाई गांव निवासी कामिल ने बताया कि उसकी बहन नाजमा की शादी 10 साल पहले दिल्ली निवासी नफीस से हुई थी. शादी के बाद उनको 4 बेटियां हुई. एक बेटी की मौत काफी समय पहले बीमारी की वजह से हो चुकी थी. इस समय दोनों के 3 बेटियां सना (6 साल), आलसिफा (4 साल) और फिजा (2 साल) की है.
4 बेटियां होने के कारण नफीस अक्सर पत्नी से झगड़ा करता रहा है. 14 अगस्त को पति, पत्नी में एक बार फिर बेटा न होने के कारण विवाद हुआ. इसके बाद नफीस ने बेटियों को पत्नी के हाथों से छीना और फेंकने के लिए गंगनहर में चल पड़ा. तभी नाजमा ने उसे रोक दिया. पति के पैर पकड़ लिए लेकिन वो नहीं रुका. इस दौरान नफीस ने नाजमा को लाठी डंडों से पीट दिया.