झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें! टाटानगर से होकर चलने वाली इन ट्रेनों का परिचालन इस तारीख से रद्द रहेगा, घर से निकलने से पहले देख लें पूरी लिस्ट - Tatanagar Railway station

Train operations from Tatanagar have been cancelled. खड़गपुर रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इससे टाटानगर से चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों के रूट परिवर्तित किए गए हैं. देखें पूरी लिस्ट.

Due to non interlocking work in Kharagpur Railway Division operation of many trains running from Tatanagar will be affected
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 25, 2024, 7:14 AM IST

जमशेदपुरः साउथ इस्टर्न रेलवे अंतर्गत खड़गपुर रेल मंडल क्षेत्र में विकास कार्य के कारण कई ट्रेन के परिचलन को रद्द किया गया है. जबकि कई ट्रेन के रूट मे बदलाव किया गया है. जिसमें टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली कई ट्रेन प्रभावित होंगी, इसे लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा लगातार विकास कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत साउथ इस्टर्न रेलवे अंतर्गत खड़गपुर रेल मंडल मे हावड़ा खड़गपुर रूट में कई ट्रेन के परिचालन को रद्द कर दिया गया है. जिसके कारण हावड़ा खड़गपुर प्रभावित रहेगा. रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर 60 ट्रेन के परिचालन को रद्द कर दिया गया, जबकि कई ट्रेन के रूट में बदलाव किए गए हैं.

रेल यात्रियों को आगामी 29 जून 2024 से 8 जुलाई 2024 तक यात्रा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली कई ट्रेन भी रद्द किये गए हैं. जिनमें टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस के अलावा कई ट्रेन शामिल है. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

आपको बता दें कि साउथ इस्टर्न रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में संकरेल-संतरागाछी लिंक लाइन को अंदुल स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया किया जाना है. इस कारण खड़गपुर मंडल के अंदुल स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाएंगे. यह कार्य 29 जून 2024 से 08 जुलाई 2024 तक चलेगा. इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली करीब 60 ट्रेनो को रद्द कर दिया गया है, जबकि कईयों का रूट बदला गया है.

रद्द की गई ट्रेन

  • 22202 पुरी-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस 06.07.2024 को रद्द रहेगी. 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस 08.07.2024 को रद्द रहेगी
  • 12101 एलटीटी मुंबई-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 06.07.2024 को रद्द रहेगी. 12102 शालीमार-एलटीटी मुंबई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 08.07.2024 को रद्द रहेगी.
  • 12888 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस 07.07.2024 को रद्द रहेगी. 12887 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस 07.07.2024 को रद्द रहेगी.
  • 20832 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 07.07.2024 को रद्द रहेगी. 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस 08.07.2024 को रद्द रहेगी.
  • 22841 संतरागाछी-तांबरम एक्सप्रेस 08.07.2024 को रद्द रहेगी. 22842 तांबरम-संतरागाछी एक्सप्रेस 10.07.2024 को रद्द रहेगी।

इन ट्रेन के रूट को बदला गया है

  • 06.07.2024 को शुरू होने वाली 12253 एसएमवीटी बेंगलुरु-भागलपुर एक्सप्रेस भद्रक-हिजली-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.
  • 07.07.2024 को शुरू होने वाली 22305 एसएमवीटी बेंगलुरु-जसीडीह एक्सप्रेस भद्रक-हिजली-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.
  • 08.07.2024 को शुरू होने वाली 15228 मुजफ्फरपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस आसनसोल-आद्रा-मीनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.

इन ट्रेनों के समय में बदलाव किए गए हैं

  • 01.07.2024 को शुरू होने वाली 18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस हटिया से 22.30 बजे रवाना होगी.
  • 02.07.2024 को शुरू होने वाली 18014/18012 बोकारो स्टील सिटी/चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बोकारो स्टील सिटी से 22.00 बजे/चक्रधरपुर से 20.35 बजे रवाना होगी.
  • 30.06.2024 को शुरू होने वाली 38051 हावड़ा-हल्दिया लोकल हावड़ा से 06.00 बजे रवाना होगी.
  • 38051 हावड़ा-हल्दिया लोकल हावड़ा से 01.07.2024 को शुरू होने वाली 06.45 बजे रवाना होगी.
  • 12262 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 01.07.2024 को शुरू होकर 07.00 बजे हावड़ा से रवाना होगी.
  • 22895 हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस 01.07.2024 को शुरू होकर 07.10 बजे हावड़ा से रवाना होगी.

ये भी पढ़ेंः

वंदे भारत एक्सप्रेस चलाकर सरकार दूसरी ट्रेन को खत्म करना चाहती है, रेल यात्री सुरक्षित नहीं रहेः डॉ अजय कुमार - Ajay Kumar

लातेहार ट्रेन हादसे में घायल दो वर्षीय पीहू कुमारी की हालत गंभीर, परिजनों ने रेलवे प्रशासन से लगाई मदद की गुहार - Latehar train accident

ट्रेन में अफवाह का कहर, झारखंड में साढ़े तीन माह के भीतर दो ट्रेन हादसे, पांच लोगों की गई जान, मुआवजा के लिए उठाएं ये कदम - Accidents caused by rumours

ABOUT THE AUTHOR

...view details