लखनऊ: अरे यार कुछ तो करो, सांस चल रही है, केजीएमयू के डाक्टर कुछ तो करो, उसकी हार्ट बीट चल रही है...प्लीज देख लो...पल्स रेट चल रही है, देख लो यार, बच्चा जिंदा है... कुछ तो करो डॉक्टर बेटे की पल्स रेट चल रही है, प्लीज कुछ तो करो..एक पिता की ये दर्दभरी पुकार उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज केजीएमयू की है. शुक्रवार सुबह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर को भावुक हो जा रहा है. आरोप है कि लखनऊ स्थित केजीएमयू के डॉक्टरों द्वारा ठीक से इलाज नहीं करने के कारण 9 महीने के बच्चे की मौत हो गई.
14 जून को केजीएमयू में भर्ती हुआ था बच्चा
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के रहने वाले जितेंद्र यादव ने 14 जून को बच्चे को सिर्फ लूज मोशन होने के कारण केजीएमयू में भर्ती कराया था. शुक्रवार की सुबह बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज नहीं किया. बच्चे का पल्स रेट लगातार गिर रही थी. जिसकी जानकारी देने के बाद भी डॉक्टर और स्टाफ नहीं पहुंचे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बच्चे का पिता कह रहा है कि डॉक्टर उन्हें धमकी दे रहे हैं. इसके अलावा स्टाफ कर्मचारियों ने धमकी दी कि ज्यादा इधर-उधर करोगे तो शव भी नहीं दिया जाएगा. डॉक्टरों और स्टाफ नर्सो ने यह भी कहा कि अगर पुलिस में शिकायत की तो बच्चे के शव को लावारिस में डाल देंगे. फिलहाल, परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. वहीं, केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच जरूर की जाएगी. जांच में अगर लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी. उधर बच्चे की मौत पर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा किया है.
केजीएमयू ने बयान जारी कर बताई बच्चे के मरने की पूरी कहानी
वहीं, केजीएमयू की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि 14 जून को 9 महीने के बच्चे को मैक्स अस्पताल के पीआईसीयू से केजीएमयू में भर्ती कराया गया था. बच्चा पिछले 2 महीनों से बीमार चल रहा था. केजीएमयू में भर्ती के समय बच्चे को बुखार, डायरिया, निमोनिया, पैन्सीटोपेनिया के लक्षण थे. अंतर्निहित इम्युनोडेफिशिएंसी के चलते, सेप्सिस का निदान किया गया था। इम्यूनोडेफिशिएंसी के संदेह को देखते हुए बच्चे को मैक्स अस्पताल में आईवीआईजी (इम्यूनोग्लोब्लिन) दिया गया था. ब्रॉड स्पेक्ट्रम IV एंटीबायोटिक्स शुरू की गईं और बच्चे को उसकी श्वसन संबंधी परेशानी के लिए उच्च प्रवाह ऑक्सीजन पर रखा गया। बच्चे के परिवार को उसकी स्थिति और उपचार की योजना के बारे में परामर्श दिया गया था.
बच्चे की सांस संबंधी परेशानी धीरे-धीरे बिगड़ती गई, इसलिए उसे एचएफएनसी सहायता के लिए पीआईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया. निमोनिया की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए अधिक बैक्टीरिया को कवर करने के लिए IV एंटीबायोटिक्स को अपग्रेड किया गया। अगले कुछ दिनों में बच्चे की हालत और भी खराब हो गई तो एआरडीएस हो गया. इसके लिए बच्चे को मैकेनिकल वेंटिलेशन पर रखा गया. बच्चे को सेप्टिक शॉक के गंभीर हो जाने के कारण आयनोट्रोप्स जोड़े गए. बच्चे के परिवार को उसकी बीमारी की बिगड़ती स्थिति के बारे में परिजनों को रोज बताया जाता था.