मुजफ्फरनगर : युवक का लिंग परिवर्तन कराने के लिए उसका ऑपरेशन कराने वाले ने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसने कहा है कि पीड़ित युवक से उसे लगाव हो गया था. इसीलिए उसने उसका लिंग परिवर्तित कराने के लिए आपरेशन करा दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की छानबीन में सामने आाय है कि मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में आरोपी ने पीड़ित का नकली पिता बनकर आपरेशन संबंधित कागजों पर हस्ताक्षर किए थे. शाहपुर थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित युवक पेपर मिल में श्रमिक है. उसके साथ शाहपुर के सोरम निवासी ओमप्रकाश भी काम करता था. ओमप्रकाश ने युवक को बहला फुसलाकर आदर्श कालोनी में रख लिया था. वह युवक से खाना भी बनवाता था. पीड़ित का आरोप है कि ओमप्रकाश उसके साथ दो वर्ष से कुकर्म कर रहा था. उसके अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देता था. पांच जून को आपरेशन कराकर लिंग परिवर्तन करा दिया था.