उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में गर्मी-काल; बनारस में अंतिम संस्कार के लिए आने वाले शव 2 दिनों में दोगुने हुए, मणिकर्णिका घाट पर कम पड़ी जगह - Deaths increased due to heat - DEATHS INCREASED DUE TO HEAT

धर्म नगरी वाराणसी में अंतिम संस्कार के लिए लाए जाने वाले शवों की संख्या दो-तीन दिनों में दोगुनी तक पहुंच गई. उत्तर प्रदेश में आजकल गर्मी और लू का कहर बरप रहा है. पारा 50 डिग्री तक पहुंच चुका है. बनारस में भी अधिकतम तापमान 47 डिग्री के आसपास चल रहा है. आसमान से बरस रही आग लोगों के लिए मौत का सबब बन रही है.

बनारस में दो दिनों में दोगुनी पहुंचने लगे शव
बनारस में दो दिनों में दोगुनी पहुंचने लगे शव (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 4:46 PM IST

Updated : May 31, 2024, 8:59 PM IST

बनारस में गर्मी का प्रकोप (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

वाराणसी: पूरे देश में गर्मी कहर बरपा रही है. हर तरफ गर्मी से हाहाकार मचा है. पारा 50 डिग्री तक पहुंच चुका है. वहीं धर्म नगरी वाराणसी में भी गर्मी ने दो दिनों से कोहराम मचा रखा है. यहां भी पारा 47 डिग्री से. है और आसमान से बरस रही आज लोगों के लिए मौत का सबब बन रही है. हालांकि, वाराणसी जिला प्रशासन स्पष्ट कर रहा है कि गर्मी से किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन यहां के शमशान घाट फुल हैं. श्मसान घाट जाने वाली गलियों में अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर पहुंचने वालों की कतार लगी है. रात में महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर सिर्फ और सिर्फ चिताएं ही नजर आ रही हैं. हालात यह हैं कि श्मसान घाट पर तिल रहने की जगह नहीं है.

बनारस में गर्मी का प्रकोप (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

वाराणसी से मणिकर्णिका घाट जाने वाले रास्ते पर शुक्रवार को करीब 1 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा जाम लगा रहा. इसके पीछे की बड़ी वजह है, यहां अंतिम संस्कार के लिए लाए जाने वाले शव. आम दिनों में मणिकर्णिका घाट पर पूरे दिन में 100-150 के आसपास शवों का दाह संस्कार होता है, लेकिन गर्मी का प्रकोप बढ़ने के बाद देश के अलग-अलग हिस्से और पूर्वांचल से यहां पर प्रतिदिन 300 से ज्यादा शव ला जा रहे हैं.

लकड़ी कारोबार से जुड़े पिंटू यादव का कहना है कि बीते दो दिनों से शवों की संख्या जबरदस्त बड़ी है. जहां आम दिनों में 100 से 150 शव आते थे, वहीं इस समय संख्या 300 से 350 तक पहुंच रही है. गलियों में स्थिति यह है कि रात को 2 बजे के बाद भी अपनों के अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोग अर्थी लिए लाइन में लगकर पहुंच रहे हैं. शवों की संख्या दिन ढलने के बाद बढ़ जाती है.

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं दिखते. जून में छोड़े बहुत बदलाव के आसार हैं, लेकिन मौसम विज्ञानियों का मानना है कि फिर भी तापमान सामान्य से अधिक रहेगा.

यह भी पढ़ें :यूपी में 1 जून तक भीषण गर्मी का अलर्ट; लखनऊ में टूटा 45 साल का रिकॉर्ड; सहारनपुर के जंगल में लगी आग - UP Weather Update

यह भी पढ़ें :कुत्ते ने नोच ली थी बच्ची की आंख, BHU ट्रामा सेंटर में ढाई घंटे तक चली सर्जरी, चिकित्सकों ने दिया नया जीवन - Girl Eyelid Plastic Surgery In BHU

Last Updated : May 31, 2024, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details