उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका के नाम से ऐसी नफरत, उसके नाम वाले हॉस्पिटल में दे दी बम होने की सूचना - आगरा अस्पताल में बम

आगरा के एक निजी हाॅस्पिटल में पुलिस को बम होने (bomb in agra hospital) की सूचना मिली. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचकर उसका सर्च ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन, पुलिस को अस्पताल में कोई बम नहीं मिला. जब पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवक का जवाब सुनकर पुलिस दंग रह गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 9:34 PM IST

आगरा: एक युवक ने प्रेमिका के नाम से नफरत होने पर उसके नाम के एक निजी हाॅस्पिटल में बम की सूचना दी. जिससे पुलिस महकमें में खलबली मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने माॅकड्रिल के नाम पर रात भर हाॅस्पिटल में सर्च ऑपरेशन चलाया. हाॅस्पिटल का चप्पा चप्पा छानने के बाद पुलिस खाली हाथ रही, तो बम की सूचना देने वाला मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली. पुलिस ने एक युवक को अलीगढ़ जिले के इगलास से हिरासत में लिया. हरिपर्वत थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है. वो अवसाद में हैं. उसका आगरा के चिकित्सक से उसका इलाज भी चल रहा है. परिजन को चेतावनी देकर आरोपी उनके सुपुर्द कर दिया है.

मामला शहर के हरीपर्वत थाना क्षेत्र स्थित देहली गेट स्थित पुष्पांजलि हाॅस्पिटल का है. शनिवार रात पुष्पांजलि हाॅस्पिटल की हेल्पलाइन नंबर पर एक काॅल आई. काॅल करने वाले ने हाॅस्पिटल में बम की सूचना दी, जिससे हाॅस्पिटल प्रशासन में खलबली मच गई. हाॅस्पिटल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मगर, हाॅस्पिटल में मरीज और तीमारदारों की संख्या को देखकर पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाई. कोई अप्रिय स्थिति ना बने. इसलिए, हाॅस्पिटल में मॉकड्रिल के नाम पर सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने इस दौरान हाॅस्पिटल का चप्पा-चप्पा छान डाला. इसके साथ ही इस दौरान हाॅस्पिटल में भर्ती मरीजों के तीमारदार और 50 स्टाफ की चेकिंग. कई घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में कुछ भी हाथ नहीं आने पर पुलिस और हाॅस्पिटल प्रशासन ने राहत की सांस ली.

इसे भी पढ़े-अस्पताल में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, अस्पताल को खाली कराया गया

पुलिस ने खोज निकाला आरोपी:पुलिस ने इसके बाद बम की सूचना देने वाले मोबाइल नंबर की लोकशन निकाली. पुलिस अलीगढ़ के इगलास निवासी मुकेश तक पहुंची. पुलिस ने मुकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में मुकेश का बयान सुनकर पुलिसकर्मी और अधिकारी भी सिर पकड़ कर बैठ गए. मुकेश ने बताया कि आज से करीब 15 साल पहले कॉलेज में पुष्पांजलि नाम की युवती पढ़ती थी. उसे वो एकतरफा प्यार करता था. एक दिन प्यार का इजहार करने पर युवती ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद युवती पढ़ाई पूरी करके यहां से चली गई. लेकिन, मैं उसे भूल नहीं पा रहा हूं.

स्टेशन पर लगा था हाॅस्पिटल का बोर्ड:पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अलीगढ़ स्टेशन पर पुष्पांजलि हाॅस्पिटल का बोर्ड लगा है. हर रोज उसे बोर्ड देखकर प्रेमिका की याद आती थी. उसका चेहरा नजरों में आ जाता था. प्यार में असफल होने से मुझे पुष्पांजलि नाम से चिढ़ और नफरत हो गई थी. शनिवार को मैंने शराब पी ली. जब मेरी नजर हाॅस्पिटल के बोर्ड पर गई, तो हाॅस्पिटल की हेल्पलाइन नंबर पर बम की सूचना दी थी.

यह भी पढ़े-आगरा कैंट स्टेशन पर बम की सूचना से मची अफरा-तफरी, छावनी में तब्दील हुआ स्टेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details