आगरा: एक युवक ने प्रेमिका के नाम से नफरत होने पर उसके नाम के एक निजी हाॅस्पिटल में बम की सूचना दी. जिससे पुलिस महकमें में खलबली मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने माॅकड्रिल के नाम पर रात भर हाॅस्पिटल में सर्च ऑपरेशन चलाया. हाॅस्पिटल का चप्पा चप्पा छानने के बाद पुलिस खाली हाथ रही, तो बम की सूचना देने वाला मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली. पुलिस ने एक युवक को अलीगढ़ जिले के इगलास से हिरासत में लिया. हरिपर्वत थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है. वो अवसाद में हैं. उसका आगरा के चिकित्सक से उसका इलाज भी चल रहा है. परिजन को चेतावनी देकर आरोपी उनके सुपुर्द कर दिया है.
मामला शहर के हरीपर्वत थाना क्षेत्र स्थित देहली गेट स्थित पुष्पांजलि हाॅस्पिटल का है. शनिवार रात पुष्पांजलि हाॅस्पिटल की हेल्पलाइन नंबर पर एक काॅल आई. काॅल करने वाले ने हाॅस्पिटल में बम की सूचना दी, जिससे हाॅस्पिटल प्रशासन में खलबली मच गई. हाॅस्पिटल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मगर, हाॅस्पिटल में मरीज और तीमारदारों की संख्या को देखकर पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाई. कोई अप्रिय स्थिति ना बने. इसलिए, हाॅस्पिटल में मॉकड्रिल के नाम पर सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने इस दौरान हाॅस्पिटल का चप्पा-चप्पा छान डाला. इसके साथ ही इस दौरान हाॅस्पिटल में भर्ती मरीजों के तीमारदार और 50 स्टाफ की चेकिंग. कई घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में कुछ भी हाथ नहीं आने पर पुलिस और हाॅस्पिटल प्रशासन ने राहत की सांस ली.
इसे भी पढ़े-अस्पताल में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, अस्पताल को खाली कराया गया