रांचीः झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए भरे जा रहे ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थियों के लिए मुसीबत बन गए हैं. जैक पोर्टल में आई तकनीकी खराबी की वजह से पिछले दो दिनों से ना तो रजिस्ट्रेशन हो रहा है और ना ही आवेदन समिट हो रहा है. इस परेशानी को देखते हुए आवेदन जमा करने की तारीख बढ़ाकर 26 अगस्त कर दी गई है.
छात्रों का कहना है कि एक तो मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था नहीं है वहीं दूसरी ओर कम्प्यूटर सिस्टम से जैसे ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाता है तो वो नहीं आता है. जैक के पोर्टल से सर्वर द्वारा मैसेज error500 बताता है. इधर जैक के पोर्टल में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने में जैक की टीम लगी हुई है. जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम तक सर्वर की क्षमता बढ़ाई जाएगी, जिसके बाद तकनीकी खामी दुरुस्त हो जाएगी.
शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन की बढ़ी तिथि, 26 अगस्त तक लिए जाएंगे आवेदन
शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए मांगे गए आवेदन की तिथि बढाने का फैसला जैक ने किया है. जैक अध्यक्ष अनिल महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि अब 26 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे. जैक ने यह फैसला सर्वर में आई खामी की वजह से लिया है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त तक थी. गौरतलब है कि जैक के द्वारा करीब 8 वर्षों के बाद राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसके लिए 23 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं, जिसमें अब तक करीब 3.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है.