रांची:सोमवार को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है. 13 मई को खूंटी लोकसभा के तमाड़ और लोहरदगा संसदीय क्षेत्र मांडर समेत अन्य इलाकों में वोटिंग होगी. जिसे देखते हुए तमाड़ और मांडर इलाके में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.
1500 बल तैनात
सोमवार को होने वाले मतदान के दौरान कोई भी उपद्रवी तत्व किसी भी प्रकार से कोई भी गड़बड़ी न फैला सके इसके मद्देनजर तमाड़ और मांडर समेत अन्य इलाकों में डेढ़ हजार से ज्यादा फोर्स की तैनाती की गई है. इसमें सीआरपीएफ, एसएसबी, सीएपीएफ, जिला बल, जैप और झारखंड जगुआर शामिल हैं. नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में सीआरपीएफ की तैनाती की गई है.
तैनात पुलिस बल को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी हाल में मतदान के दौरान विधि व्यवस्था भंग नहीं होने दें. रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया की मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति विधि व्यवस्था भंग करता है तो उन्हें तुरंत हिरासत में लिया जाएगा. एसएसपी ने ग्रामीण एसपी समेत डीएसपी और सभी थानेदारों को मतदान केंद्र और उसके आसपास इलाकों में गश्त लगाने का निर्देश दिया है.
बॉर्डर पर नाकेबंदी, फ्लाइंग स्कॉट भी तैयार
रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि रांची से लगने वाले दूसरे जिलों की सीमा पर पुलिस के द्वारा नाकेबंदी कर दी गई है. बिना जांच के किसी भी वाहन को जिले से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. अवैध शराब और हथियार को लेकर विशेष निगरानी की जा रही है, वहीं कही से भी कैश पैसे की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है. एसएसपी के अनुसार आधा दर्जन फ्लाइंग स्कॉट बनाए गए है जो औचक निरीक्षण करेंगे. वोटिंग के दिन और वोटिंग से पहले किसी भी तरह के साजिश का पता लगाने के लिए ह्यूमन नेटवर्क को भी एक्टिव किया गया है. जिले में क्विक रिस्पांस टीम(QRT) को भी एक्टिव किया गया है.