झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई, हजारीबाग में निजी अस्पतालों का रूख कर रहे गरीब मरीज - doctors strike in Hazaribag - DOCTORS STRIKE IN HAZARIBAG

Poor patients troubled in Hazaribag. कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर पूरा देश चिकित्सकों के साथ खड़ा है. इस घटना के विरोध में देश भर में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इस हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो गई है.

Due to doctors strike in Hazaribag poor patients turning to private hospitals
अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 23, 2024, 12:03 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 12:16 PM IST

हजारीबागः शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इमरजेंसी सेवा को छोड़कर अन्य सेवा चिकित्सक नहीं दे रहे हैं. कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर के साथ जघन्य कृत्य को लेकर चिकित्सक हड़ताल पर हैं. हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज का हाल बेहाल है और पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है.

हजारीबाग में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज परेशान (ईटीवी भारत)

कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में देशभर के डॉक्टरों में आक्रोश है. इसी को लेकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग के डॉक्टर भी हड़ताल पर हैं. इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ा. इलाज नहीं मिलने से परेशान भर्ती मरीजों का अब पलायन होने लगा है. भर्ती मरीज अस्पताल छोड़ कर निजी अस्पताल चले गये.

यहां जेनरल वार्डों में मरीजों का इलाज सही से नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अस्पताल की स्थिति को देखने के लिए भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद भी पहुंचे. उन्होंने दुख जताया कि डॉक्टर असुरक्षित हैं, इस कारण वह हड़ताल पर हैं. लेकिन अब डॉक्टर को भी समझना होगा कि सरकारी अस्पताल में वही मरीज आते हैं जो गरीब होते हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की संवेदना के साथ वह हमेशा खड़े हैं. लेकिन मरीज की स्थिति को भी समझना होगा.

दरअसल हजारीबाग में पिछले दिनों दो मरीज की मौत हुई है. एक मरीज की मौत के बाद डॉक्टर 6 घंटे तक इमरजेंसी सेवा बाधित किए थे. समझौता होने के बाद इमरजेंसी सेवा शुरू की गई. वहीं पिछले दिनों एक महिला की मौत प्रसव के बाद हो गई. उस वक्त भी अस्पताल परिसर में हंगामा हुआ. दोनों मामलों में परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सक हड़ताल में है इस कारण वह इलाज करने के लिए नहीं पहुंचे.

हजारीबाग सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर सरयू प्रसाद भी कहते हैं कि चिकित्सक हड़ताल पर हैं, लेकिन इमरजेंसी सेवा जारी है. उन्होंने कहा कि यह उम्मीद जताई जा रही है जल्द से जल्द चिकित्सकों की मांग पूरी हो जाएगी और अस्पताल फिर से नियमित सेवा देना शुरू कर देगा.

ये भी पढ़ेंः

दर्द से तड़पते-तड़पते मर गई बेटी, पर नहीं पसीजा दिल, क्योंकि हड़ताल पर हैं भगवान - female patient died

हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट, चिकित्सकों ने किया कार्य बहिष्कार - Doctor Assaulted In Hazaribag

कोलकाता डॉक्टर केस और हजारीबाग में चिकित्सक से मारपीट पर आईएमए गंभीर, डॉक्टर्स करेंगे कार्य बहिष्कार - Doctor strike

Last Updated : Aug 23, 2024, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details