जोधपुरःजयपुर और दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए इस मार्ग की ट्रेन में बदलाव किया जा रहा है. जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर होने के कारण जोधपुर-दिल्ली- जोधपुर मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 29 नवंबर से डेढ़ माह तक बदले मार्ग से संचालित की जाएगी. इस बीच रेलवे ने जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस को निर्धारित मार्ग से ही चलाने का निर्णय लिया है. जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म दो और तीन पर एयर कोनकोर्स के निर्माण के कारण कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.
उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन नंबर 22996-22995 जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29 नवंबर से 13 जनवरी 2025 तक परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित की जाएगी. इस अवधि में ट्रेन जयपुर, दौसा, बांदीकुई व अलवर स्टेशन से नहीं गुजरेगी. ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होते हुए दिल्ली जाएगी. साथ ही मार्ग के रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और नारनौल रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी. उन्होंने बताया कि पूर्व में ट्रेन नंबर 15013 व 15014 जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तन की अधिसूचना जारी की गई थी, लेकिन रेलवे ने उसे निर्धारित मार्ग से ही संचालित करने का निर्णय लिया है.